November 21, 2024

देहरादून में दिल्ली पब्लिक स्कूल की 2 दिवसीय बार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन

देहरादून, ( आखरी आंख समाचार ) दिल्ली पब्लिक स्कूल देहरादून में दो दिवसीय वार्षिक खेल प्रतियोगिता का आज समापन हो गया। इस प्रतियोगिता में विद्यालय की सभी कक्षाओं के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री बी॰ के॰ सिंह ने ध्वजारोहण करके किया। ध्वजारोहण के बाद विद्यार्थियों द्वारा मार्च-पास्ट किया गया जिसकी सलामी प्रधानाचार्य ने ली। इसके बाद खेल अधीक्षक द्वारा सभी प्रतिभागियों को खेल भावना की शपथ दिलाई गई। तत्पश्चात बच्चों ने छोटी दौड- 50 मीटर, 100 मीटर, 200 मीटर, लंबी दौड 400 मीटर, 800 मीटर, 1500 मीटर, गोला- चक्का फेंक प्रतियोगिता, ऊँची कूद, लंबी कूद आदि विभिन्न प्रतियोगिताएँ आयोजित की गई। अंत में सभी विजेताओं को पुरस्कृत करते हुए प्रधानाचार्य ने कहा कि हमें अपने जीवन में हमेशा जीतने का प्रयास करना चाहिए, क्योंकि हमारी जीतने की इच्छा ही हमें सीखने के लिये प्रेरित करती है, और जो सीखता है वह अपने जीवन में अवश्य जीतता है। इसलिये खेलों का भी हमारे जीवन में विशेष महत्त्व है, और हमें अपने जीवन में हमेशा खेल भावना को स्थान देना चाहिए क्योंकि यही भावना हमें एक बेहतर इंसान बनने में मदद करती है।