December 23, 2024

बैजनाथ पुलिस ने पकड़ी 1 लाख की अवैध शराब, दो तस्करों को किया गिरफ्तार

बागेश्वर । ( आखरी आंख समाचार ) पुलिस अधीक्षक जनपद बागेश्वर के निर्देशन में जनपद में चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना बैजनाथ द्वारा आज को वाहन चेकिंग के दौरान कौसानी से गरुड़ की तरफ आ रहे वाहन संख्या HR 26AS-3697 SSA चेक किया गया तो पिछली सीट के पीछे तथा गैस सिलेंडर जो बिना गैस के था के अंदर 324 बोतल हरियाणा मार्का मेक डबल 01xxx रम व इंमपैक्ट ग्रीन व्हिस्की बरामद की गई । पुलिस द्वारा की गई पूछताछ पर वाहन में बैठे दो व्यक्ति संदीप पुत्र राजवीर निवासी मेहंदीपुर थाना मुरथल जिला सोनीपत हरियाणा व बलदेव सिंह पुत्र दलीप सिंह निवासी जाखुदा थाना बहादुरगढ़ जिला जजर हरियाणा के पाए गए ।
उक्त से पूछताछ करने पर बताया गया कि उनके द्वारा यह शराब चंडीगढ़ से मुनस्यारी ले जा रहे है पुलिस के अनुसार शराब की कीमत लगभग एक लाख रु0 है। जिस संबंध में थाना हाजा परFIR NO 27/18 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया है ।
पुलिस टीम में उप निरीक्षक निधि शर्माका0 राजेश भट्टका0 प्रताप नाथ का0 योगेश पांडे और का0 जीवन चंद पांडे शामिल रहे ।
उक्त पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु पुलिस अधीक्षक बागेश्वर द्वारा नगद इनाम देने की घोषणा की गई है।
वहीं दूसरी तरफ थाना कपकोट द्वारा थाना हाजा पर पंजीकृत FIR NO.15/18 U/S 365 IPC से संबंधित गुमशुदा बबीता पत्नी श्री रमेश सिंह गढ़िया निवासी ग्राम नानकन्यालीकोट थाना कपकोट जिला बागेश्वर ,उम्र 26 वर्ष को उसके पिता श्री राजेंद्र सिंह टगडिया निवासी बागेश्वर की निशानदेही पर एस आई रमेश चंद्र भट्ट, महिला आरक्षी हेमावती कार्की ,आरक्षी राकेश भट्ट के द्वारा चंडिका माल्ता रोड बागेश्वर से सकुशल बरामद किया गया है।