December 12, 2024

बागेश्वर से मुरादाबाद को पैदल निकले मजदूरों को कराया भोजन 

अल्मोड़ा। कोरोना वायरस के खिलाफ लॉकडाउन के चलते दिहाड़ी मजदूरों के अपने घरों को वापस लौटने का सिलसिला जारी है। जहां एक ओर बाहरी रायों से लोग पहाड़ को पैदल निकले है। वहीं दूसरी ओर पहाड़ में काम करने वाले उत्तर-प्रदेश और बिहार राय के मजदूर भी अपने घरों को वापस लौट रहे है। इधर शनिवार को लॉकडाउन के कारण वाहन नही मिलने के चलते मुरादाबाद जिले के 22 मजदूर बागेश्वर से पैदल निकले है। ताकुला ब्लॉक के बसोली पहुंचने पर जब ये लोग सड़क किनारे बैठे मिले तो कांग्रेस नेता और पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष नंदन सिंह नगरकोटी और सुनोली के जिला पंचायत सदस्य योगेश बाराकोटी आदि सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सभी श्रमिकों को खिचड़ी का भोजन और जलपान कराया। नगरकोटी आदि ने पैदल जा रहे मजदूरों को सामुदायिक दूरी बनाकर भोजन कराया और कोरोना वायरस के प्रति सफाई के बारे में भी बताया। जिसके बाद श्रमिक अपने गंतव्य को निकल गए।