November 23, 2024

बागेश्वर जिला अस्पताल मे डीएम ने की 2 वाहनों की ब्यवस्था

बागेश्वर  । जिलाधिकारी रंजना राजगुरू के निर्देशानुसार अपर जिलाधिकारी राहुल कुमार गोयल द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत जिला चिकित्सालय में स्वास्थ सुविधाओ को और अधिक मजबूत करते हुए एवं लॉकडाउन के दृष्टिगत जिला चिकित्सालय बागेश्वर में उपचार रत मरीजों को आ रही समस्याओं के निदान करने हेतु उनके उपचार के उपरान्त उन्हें चिकित्सालय से उनके घर तक पहुंचाने के लिए तत्काल रूप से 02 वाहनों की तैनाती जिला चिकित्सालय में की हैं। जिसमें वाहन यू0के0-02टी0ए01864 अल्टो तथा यू0के0-02टी0ए0-1908 अल्टो की व्यवस्था की गयी हैं। इन वाहनों का उपयोग मरीजों व उसके परिजनों द्वारा किया जायेगा, जो उसी दिन की परामर्श अथवा डिस्चार्ज स्लिप हेतु माध्य होगा किसी भी दशा मे वाहन का दुरूपयोग नहीं किया जायेगा। इन वाहनों के माध्यम से जिला चिकित्सालय में उपचार हेतु आने वाले मरीजों को उपचार के उपरान्त लॉकडाउन की अवधि में भी मरीजों का उनके निवास स्थान तक छोड़ा जायेगा। उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन इस बात के लिए मुस्तैद हैं कि वर्तमान में कोरोना वायरस संक्रमण के बचाव एवं रोकथाम के दृष्टिगत हुए लॉकडाउन को प्रभावी बनाने के साथ-साथ आम जनता को मूलभूत सुविधायें सुगमता पूर्वक प्राप्त हों।