March 29, 2024

उत्तराखंड राज्यपाल ने अपने हाथों परोसा 101 कन्याओं को भोजन

देहरादून,( आखरी आँख समाचार ) राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने बुधवार को दुर्गा अष्टमी के अवसर पर कन्या पूजन कर प्रदेश की खुशहाली और समृद्धि की प्रार्थना की। राज्यपाल ने राजभवन में आमंत्रित 101 कन्याओं का पूजन कर उन्हें अपने हाथों से भोजन परोसा। इस अवसर पर दुर्गा पूजन की बधाई देते हुए राज्यपाल श्रीमती मौर्य ने बालिका शिक्षा एवं महिला सशक्तिकरण के अपने संकल्प को दोहराया। उन्होंने कहा कि आज भारतवर्ष में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ का संकल्प एक पवित्र मंत्र की भांति हो गया है।
उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति में नारी शक्ति का कितना बड़ा महत्व है यह हमें दुर्गा पूजन से ज्ञात होता है। शक्ति का सम्मान और पूजन सिर्फ नवरात्रों में नहीं वरन हर दिन करने का संकल्प लेना चाहिए। आज बेटियां किसी भी क्षेत्र में बेटों से कम नहीं हैं। खेल, विज्ञान, कला, प्रशासन, राजनीति, साहित्य हर क्षेत्र में महिलाओं ने शीर्ष स्थान प्राप्त किया है। राज्यपाल ने कहा कि महिषासुर मर्दिनी की उपासना कर समाज की आसुरी प्रवृत्तियों एवं कुरीतियों के नाश का संकल्प लें। राज्यपाल श्रीमती मौर्य ने सपरिवार पारम्परिक विधि विधान से कन्याओं का पूजन कर उन्हें उपहार भी वितरित किए। उन्होंने राजपुर रोड स्थित विद्यालय से आयी छात्राओं को विद्यालय में लगाने के लिये रूद्राक्ष व बाँज के पौधे भी भेंट किए।