January 29, 2026

आदर्श आचार संहिता का सख्ती से हो पालन

अल्मोड़ा, ( आखरी आँख समाचार ) राज्य निर्वाचन आयोग की अधिसूचना जारी होने के उपरान्त जनपद में नागर निकाय चुनाव को सफल एवं निष्पक्ष कराने के सम्बन्ध में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी नितिन ंिसंह भदौरिया ने विकास भवन सभागार में एक बैठक ली। उन्होंने समस्त निर्वाचन/सहायक निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिये कि उन्हें जो भी जिम्मेदारी सौंपी गयी है उसका निर्वहन पूर्ण निष्ठा के साथ करना सुनिश्चित करे। साथ ही आर्दश आचार संहिता का कढ़ाई से अनुपालन कराना सुनिश्चित किया जाय।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि निर्वाचन/सहायक निर्वाचन अधिकारियों की नियुक्ति करने के साथ ही निर्वाचन में विभिन्न प्रभारी अधिकारियो/सहायक निर्वाचन अधिकारियों की नियुक्ति कर दी गयी है। इसके साथ ही उन्होंने बैठक में निर्वाचन को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने हेतु कार्मिको के प्रशिक्षण, मतगणना, कन्ट्रोल रूम की स्थापना तथा सैक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट की तैनाती करने के निर्देश दिये। बैठक में उन्होंने समस्त निर्वाचन/सहायक निर्वाचन अधिकारियों को आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार निर्वाचन सम्पादित करने के निर्देश दिये। इस दौरान नामांकन पत्रों की बिक्री, नामांकन पत्रों की जाॅच, नाम वापसी, प्रतीक चिन्ह्् आवटन सहित अन्य विषयों पर अधिकारियों को बताया।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नामांकन पत्रों की बिक्री 17 अक्टूबर से प्रारम्भ कर दी गयी है। नामांकन पत्रों की बिक्री प्राप्ति व वापसी, नगर पालिका परिषद अल्मोड़ा के लिये कलैक्टेªेट परिसर अल्मोड़ा, नगर पालिका परिषद चिलियानौला रानीखेत के लिये न्यायालय परगना अधिकारी रानीखेत, नगर पंचायत भिक्यिासैण के लिये परगना अधिकारी कक्ष भिक्यिासैण एवं नगर पंचायत द्वाराहाट के लिये तहसील कार्यालय द्वाराहाट को चयनित किया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नागर निकाय सामान्य निर्वाचन 2018 में जनपद के 04 नगर निकायों में निर्वाचन कराये जाने है। जनपद के चारों निकायों में परिसीमन के पश्चात नगर पालिका परिषद अल्मोड़ा में 13 वार्ड, नगर पालिका परिषद चिलियानौला रानीखेत से 07 वार्ड, नगर पंचायत भिक्यिासैण एवं नगर पंचायत द्वाराहाट में 04-04 वार्ड सृजित है। उन्होंने बताया कि जनपद के चारों निकायों में कुल मतदाताओं की संख्या 31382 है जिनमंे 15606 स्त्री मतदाता व 15776 पुरूष मतदाता शामिल है। नगर पालिका परिषद अल्मोड़ा में कुल 24250 मतदाता है जिनमें से 12103 स्त्री मतदाता व 12153 पुरूष मतदाता, न0 पा0 प0 चिलियानौला रानीखेत में 1880 कुल मतदाता है जिनमें से 929 स्त्री मतदाता, 951 पुरूष मतदाता शामिल है। नगर पंचायत भिक्यिासैण मंे कुल मतदाता 2801 है जिनमंे 1352 स्त्री मतदाता व 1449 पुरूष मतदाता है। इसी प्रकार नगर पंचायत द्वाराहाट में 2445 कुल मतदाता है जिनमें से 1222 स्त्री मतदाता व 1223 पुरूष मतदाता शामिल है। उपनिर्वाचन अधिकारी के0एस0 टोलिया ने अभी तक की तैयारियों के बारे में विस्तृृत रूप से बताया। इस बैठक में संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत हिमांशु खुराना, उपजिलाधिकारी विवेक राय, रजा अब्बास, गौरव चटवाल,तहसीलदार खुशबू आर्या, नितेश डांगर, प्रताप राम, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी पंचस्थानीय त्रिलोक सिंह नगरकोटी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

You may have missed