November 21, 2024

सल्ट मे 96 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण, सल्ट पुलिस ने गरीबजरूरतमंद लोगों को खाघान्न वितरण किया

अल्मोडा । गोविन्द रावत । कोरोना वायरस संक्रमण बीमारी को देखते हुए प्रदेश में लाॅक डाउन में  विकास खंड सल्ट के तल्ला के हरडा में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बाहर से आये लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण के लक्ष्ण नही पाये गये। टीम ने 96 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। डाः तोमर ने परीक्षण के दौरान लोगों को जागरूक किया एवं लोगों से कहा कि किसी भी व्यक्ति को तेज बुखार, सूखी खांसी , आदि परेशानी होने पर आशा कार्यकर्ता के माध्यम सूचना दे सकते है एवं सोशल डिस्टेसिंग बनाने एवं मास्क पहने की अपील की। लोग खरीददारी करते समय एक -एक मीटर की दूरी बनाये जिससे कोरोना संक्रमण बीमारी से निपटा जा सके। इघर राजकीय शिक्षक संघ सल्ट इकाई सोली शिक्षका प्रियंका शर्मा ने सल्ट हिनौला में गरीब जरूरतमंद लोगों को खाघान्न वितरण किया। सल्ट को पुलिस को 30 मास्क दिये। सल्ट पुलिस प्रभारी एसओ घर्मेन्द्र कुमार ने मौलेखाल, हिनौला में गरीब जरूरतमंद लोगों को 2 किलो आटा ,2 किलो चावल, 1किलो तेल, नमक, 2किलो दाल, बिस्कुट, साबुन वितरण किया। इस मौके पर डाः तनुज सिंह तोमर, प्रभारी एसओ सल्ट घर्मेन्द्र कुमार , ज्येष्ठ प्रमुख पुष्पा भट्ट , सदस्य जिला पंचायत मोहित नेगी, उमा आर्य ,आनन्द बल्लभ मौलखी, एन के शर्मा आदि लोग मौजूद थे।