November 22, 2024

अल्मोड़ा में सात और जमातियों को क्वारंटाइन किया

अल्मोड़ा। कोरोना संक्रमण के खतरे की आशंका पर प्रशासन ने नगर में सात और जमातियों को क्वारंटाइन किया है। हालांकि इनका संबंध निजामुद्दीन दिल्ली की तबलीगी जमात से नहीं है। लेकिन सभी पूर्व में विभिन्न जमातों में हिस्सा लेने के साथ तब्लीगी जमातियों के संपर्क में भी थे। नगर में क्वारंटाइन किए गए जमातियों की संया 11 हो गई है। पुलिस ने बीते मंगलवार को निजामुद्दीन तब्लीगी जमात में शामिल होकर लौटे नगर के चार जमातियों को क्वारंटाइन सेंटर भेजा था। रात पुलिस ने फिर कार्रवाई करते हुए सात अन्य जमातियों को भी उनके घरों से बुलाकर उनका स्वास्थ्य परीक्षण कराया। जिसके बाद सभी को 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया गया। हालांकि फिलहाल किसी में भी कोरोना संक्रमण के लक्षण नहीं मिले हैं। बताया गया है कि सातों लोग गत फरवरी माह में उप्र आदि क्षेत्रों में विभिन्न जमातों में शामिल हुए थे। वर्तमान में वे निजामुद्दीन तब्लीगी नमाज से लौटे जमातियों के संपर्क में भी थे। सूत्रों के अनुसार कुछ और लोगों को भी क्वारंटाइन किया जा सकता है।