जमातियों के संपर्क में आये 65 लोग क्वारंटीन
नैनीताल। पुलिस ने दिल्ली जमात में गए लोगों के संपर्क में आए लोगों की पड़ताल कर यहां 65 लोगों को चिंहित किया है। इनमें से 44 को सूखाताल में क्वारंटाइन में रखा गया है। जबकि 21 को होम क्वारंटाइन के लिए भेजा गया है। सूखाताल में पूर्व से क्वारंटाइन 5 में से तीन लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। सूखाताल में इस समय कुल 46 लोग क्वारंटाइन में हैं।जानकारी के मुताबिक 13 मार्च को निजामुद्दीन के समीप मरकज में मौजूद रहे 11 जमाती बीते 13 मार्च से 20 मार्च तक नैनीताल स्थित जामा मस्जिद में रहे। इस दौरान वह तल्लीताल मस्जिद भी गये। इन जमातियों के संपर्क में आए 8 लोगों की सूची बीते दिवस शासन स्तर पर जारी की गई। जिसके बाद जिला प्रशासन भी अलर्ट हो गया है। देर रात्रि से ही मल्लीताल कोतवाली पुलिस व तल्लीताल थाना पुलिस सक्रिय हो गई। मल्लीताल कोतवाली पुलिस ने रुकुट कपाउंड, मालरोड, चार्टन लाज, अयारपाटा का भ्रमण कर पड़ताल की। जिसमें 44 लोगों का उक्त जमातियों से संपर्क पाया गया।जबकि तल्लीताल थाना पुलिस ने मुस्लिम बस्ती बूचडख़ाना व बाजार क्षेत्र में पड़ताल कर 21 लोगों का उनसे संपर्क होना पाया। इन सभी 65 लोगों में से कुछ को मंगलवार रात तथा कुछ को बुधवार सुबह बीडी पांडे अस्पताल ले जाया गया। बीडी पांडे अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डा.केएस धामी ने बताया डा. अनिरुद्ध गंगोला, डा.प्रियांशु श्रीवास्तव ने उक्त लोगों का परीक्षण किया। जिनमें से 44 को टीआरसी सूखाताल में क्वारंटाइन किया गया। जबकि 21 को घर पर क्वारंटाइन होने को कहा गया है। पीएमएस ने बताया कि सूखाताल में पूर्व से क्वारंटाइन 5 में तीन को बुधवार को डिस्चार्ज किया गया। सूखाताल क्वारंटाइन में इस समय 46 लोग हैं।