November 22, 2024

दुखद खबर: अल्मोड़ा में रामगंगा नदी में डूबने से तीन युवकों की मौत , गाँव मे मचा कोहराम

अल्मोड़ा। तहसील मुयालय भिकियासैंण से 7 किमी दूर दुगोलीबाग गांव के समीप रामगंगा नदी में नहाते समय गहरे पानी में डूबने से तीन युवकों की मौत हो गई। सूचना मिलने पर प्रशासन और पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची। गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू कर शवों को नदी से बाहर निकाला है। घटनाक्रम के अनुसार शनिवार को ग्राम फलसों के कुछ युवक भिकियासैंण आए थे। वापसी के दौरान दोपहर 12 बजे के करीब 7 युवक रामगंगा नदी में नहाने चल दिए। नदी में नहाते समय एक युवक चंदन तेज जलधारा में बहकर गहरे भवर में फंस गया। उसको बचाने के लिये दो युवक दीपक और विरेंद्र भी गहरे पानी में चले गये। इस दौरान तीनों की डूबने से मौत हो गई। प्रशासन की मौजूदगी में भिकियासैंण के पांच गोताखोर युवकों ने मशक्कत के बाद शवों को गहरे पानी से बाहर निकाला। मृतकों में विरेंद्र सिंह (27) चंदन सिंह (25), दीपक रौतेला (19) शामिल है। सूचना मिलते ही एसडीएम राहुल शाह, प्रभारी तहसीलदार हेमंत मेहरा व दिवान गिरी, पुलिस चौकी प्रभारी देवेंद्र सामंत सहित रेग्यूलर, राजस्व पुलिस व स्थानीय लोग पहुंच गये। तीन शवों को कब्जे में लेकर राजस्व पुलिस ने पंचनामे की कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतकों के परिजनों को सूचना भेज दी है। घटना स्थल से फलसों लगभग 15 किमी दूर है।

You may have missed