November 22, 2024

बागेश्वर में भी होगी अब होम डिलीवरी

बागेश्वर ।  जिला पूर्ति अधिकारी अरूण कुमार वर्मा ने अवगत कराया हैं कि जिलाधिकारी के निर्देशन में कोरोना वायरस संक्रमण पर प्रभावी रोकथाम एवं नियत्रण को सुनिश्चित करते हुए जिले में आवश्यक वस्तुयें एवं सेवाओं की होम डिलीवरी की पहल की जा रही हैं। इस संबंध में प्रारंभिक तौर पर नगर पालिका बागेश्वर में होम डिलीवरी किये जाने की रूप रेखा तैयार की गयी हैं, जिसके अंतर्गत जिला पूर्ति कार्यालय में एक कंट्रोल रूप स्थापित किया गया हैं जिसमें दिवाकर पांडे मोबार्इल नंबर- 9627499398, असलम मोबार्इल नंबर- 9411386364 को तैनात किया गया हैं। जिसमें होम डिलीवरी हेतु इच्छुक परिवार फोन से संपर्क करते हुए अपनी मांग प्रात:10.00 बजे से सांय 04.00 बजे तक दे सकेंगे। जिसके उपरान्त अगले कार्य दिवस होम डिलीवरी की जायेंगी। होम डिलीवरी की इस प्रक्रिया को चरणबद्ध रूप में जनपद में सुचारू किया जायेगा, जिसमे प्रथम चरण के अंतर्गत चयनित आवश्यक वस्तुयें एक निर्धारित मात्रा में ही उपलब्ध करायी जा रही हैं। इसके अतिरिक्त होम डिलीवरी केवल नगर पालिका बागेश्वर के वार्डो में केवल रोड हैड प्वाइंटों तक ही की जायेंगी। और अधिक जानकरी के लिए पूर्ति निरीक्षक बब्लू पांडे मोबार्इल नंबर-9412044123 तथा रणवीर मोबार्इल नंबर- 9837494708 पर संपर्क किया जा सकता हैं।

 

You may have missed