December 23, 2024

फसल काटने में भी न हो ज्यादा भीड़भाड़: डीएम

बागेश्वर ।  कोरोना वायरस संक्रमण कोविड़-19 के कारण हुए लॉकडाउन के दृष्टिगत जनपद में किसानों, पशुपालकों तथा असंगठित क्षेत्र में कार्य कर रहें श्रमिकों एवं गरीब व्यक्तियों को किसी प्रकार की कोर्इ परेशानी न हों इसके लिए जिलाधिकारी रंजना राजगुरू ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दियें।
बैठक में जिलाधिकारी ने मुख्य कृषि अधिकारी को निर्देश दियें कि वर्तमान समय में गेहूं की फसल की कटार्इ हो रही हैं इसके दृष्टिगत किसानों द्वारा गेहूं की फसल काटते समय खेतों में अधिक भीड-भाड न हों इसके लिए सभी किसानों को सामाजिक दूरी बनायें रखने के लिए े प्रेरित किया जाय, तथा खेतों में कटार्इ के समय मॉस्क एवं सेनेटार्इज का भी उपयोंग करने हेतु सभी किसानों को जागरूक करने के निर्देश दियें। उन्होंने यह भी निर्देश दियें कि किसानों द्वारा अपने खेतों में झुंड के रूप में कटार्इ न की जाय, इसके लिए यह जरूरी हैं कि खेतों में कटार्इ का कार्य अलग-अलग दिनों में करने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने यह भी निर्देश दियें हैं कि किसी भी दशा में इस कार्य हेतु बाहरी क्षेत्र के किसी भी मजदूर को न लगाया जाय, इसके लिए गांव के लोंगो द्वार ही अपनी फसल काटने का कार्य किया जाय। बैठक में जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दियें हैं कि दूरदराज के क्षेत्रों में खाद्यान्न की किसी प्रकार की कोर्इ कमी न हो, इसके लिए स्थानीय स्तर पर दुकानदारों को खाद्यान्न आपूर्ति कराने के लिए आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें, ताकि दूरस्थ क्षेत्रों में खाद्यान्न की कोर्इ परेशानी न हों। जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चकित्साधिकारी को भी निर्देश दियें कि जनपद में पशु पालको के लिए पशुचारा की उचित व्यवस्था हों तथा दूरस्थ क्षेंत्रों में भी यह व्यवस्था बनी रहें इस बात पर विशेष ध्यान दिया जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम एवं नियत्रण के लिए प्रचार-प्रसाार हेतु ग्राम स्तर पर गठित टीमों सहित संबंधित ग्राम प्रधानों द्वारा बेहतर ढंग से कार्य किया जा रहा हैं इसी का प्रतिफल हैं कि वर्तमान समय तक 2488 लोंगो ने अपने 14 दिन का होम कोरोनटार्इन का समय पूर्ण कर लिया हैं, जो कि जनपद के लियें खुशी की बात हैं। उन्होंने कहा कि हमें और अधिक संवेदनशीलता के साथ कार्य करना हैं इसके लिए यह जरूरी हैं कि जिन लोंगो द्वारा अपने होम कोरोनटार्इन का समय पूर्ण कर लिया गया हैं उन पर भी निगरानी रखने की आवश्यकता हैं तथा उन्हें घर पर ही रहने के लिए कहा जाय, इसके लिए उन्होंने अपर जिलाधिकारी को संबंधित टीमों व ग्राम प्रधानों को इसी सजगता व समन्वय के साथ आगे भी कार्य करने के लिए पत्र प्रेषित करने को कहा। बैठक में अपरजिलाधिकारी राहुल कुमार गोयल, जिला विकास अधिकारी के0एन0तिवारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 उदय शंकर, मुख्य कृषि अधिकारी वी0पी0मौर्या, वरिष्ठ कोषाधिकारी पूरन चन्द्र उप्रेती, जिला पूर्ति अधिकारी अरूण कुमार वर्मा, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल आदि मौजूद रहें।