बेस अस्पताल में बनेगा कोरोना का आइसोलेशन वार्ड -डीएम ने निर्माणाधीन अस्थाई आइसोलेशन वार्डों का निरीक्षण
पिथौरागढ़। जनपद में कोरोना का आइसोलेशन वार्ड नवनिर्मित बेस अस्पताल में बनाया जाएगा। डीएम ने कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर निर्माणाधीन अस्थाई आइसोलेशन वार्डों का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यदायी संस्था को जल्द काम पूरा करने के निर्देश दिए। बुधवार को डीएम डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने लिंठ्यूड़ा में निर्माणाधीन अस्थाई आईसोलेशन वार्डों का निरीक्षण किया। बेस अस्पताल में अस्थाई आइसोलेशन वार्डों के लिए 200बेड का निर्माण किया जा रहा है। डीएम ने उन्होंने निर्माण संस्था के अधिकारियों और ठेकेदार को निर्माण कार्य तेजी के साथ पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने यूपीसीएल को बिजली कनेक्शन और जल संस्थान से पानी कनेक्शन का कार्य तेजी से करने को कहा। डीएम ने कहा कि कोरोना वायरस के कारण बाहर से आने वाले लोगों की संया बढ़ती जा रही है। ऐसे में आइसोलेशन वार्डों का निर्माण शीघ्र पूरा करने की जरूरत है। कहा वैश्विक महामारी को देखते हुए युद्ध स्तर पर कार्य किया जाए।
