December 22, 2024

ब्रेकिंग : जिलाधिकारी ने बनभूलपुरा व आसपास के इलाके को किया 72 घण्टे तक सील, जाने कौन 2 है क्षेत्र

हल्द्वानी ।  कोरोना वायरस संक्रमित लोगों के मिलने के बाद जिलाधिकारी श्री सविन बंसल द्वारा बनभूलपुरा तथा उसके आसपास के क्षेत्र को 72 घंटे के लिए कम्पलीट लाकडाउन करते हुये पूरा इलाका सील कर दिया गया है। पूरे इलाके की निगरानी पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों द्वारा की जा रही है। बेरिकेटिंक लगाकर सम्पूर्ण बनभूलपुरा क्षेत्र मे सभी प्रकार का आवागमन प्रतिबंधित कर दिया गया है।
बनभूलपुरा क्षेत्र के वाशिंदो को जरूरी सुविधायंे मिलती रहें इसके लिए प्रशासन एवं पुलिस के आला अधिकारियों द्वारा गुरूवार को ललित आर्य महिला इन्टर कालेज प्रांगण मे बनभूलपुरा क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों मौलाना, मौलवियों तथा विभिन्न राजनैतिक संगठनों के पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई। बैठक में प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि बनभूलपूरा क्षेत्र मे बाहर से आवाजाही पूरी तरह प्रतिबंधित कर दी गई हैै। इसके साथ ही रात 12 बजे के बाद कोई भी बनभूलपुरा निवासी घर से बाहर नही आयेगा। बैठक मे जानकारी देते हुये सिटी मजिस्टेट प्रत्यूष सिह ने बताया कि बनभूलपुरा क्षेत्र को पंाच सेक्टरों में बांटा गया है। पहला सेक्टर किदवई नगर होगा जिसमें केमू स्टेशन, रेलवे बाजार, किदवई नगर तथा गफूरबस्ती को शामिल किया गया है। इसी प्रकार चोरगलिया रोड दूसरा सेक्टर होगा जिसमे लाईन नम्बर- 12 से 18 तक का क्षेत्र नई बस्ती, गौलापुल तक का एरिया शामिल है। इसी प्रकार तीसरा सेक्टर इन्दिरा नगर होगा जिसमे गौलापुल, इन्दिरा नगर से शनिबाजार रोड से मण्डी गेट तक का क्षेत्र शामिल किया गया है। चैथे सेक्टर के तौर पर बरेली रोड होगा जिसमें उजाला नगर तथा गांधीनगर शामिल किये गये है, ताज चैराहा पांचवे सेक्टर के तौर पर चिन्हित किये गये है, चैकी मंगल पडाव, मछली बाजार, लाइन नम्बर -1 से 11 तक का क्षेत्र तथा ताज चैराहा क्षेत्र शामिल किया गया है।
उन्होने बताया कि प्रत्येक सेक्टर में सेक्टर आफिसर तथा सेक्टर पुलिस आफिसर की तैनाती की जा रही है। इनकी निगरानी में सेक्टर वाइज सभी व्यवस्थायें एवं आवश्यक वस्तुआंें की आपूर्ति के अलावा क्षेत्र की समस्याओ का निराकरण भी किया जायेगा। प्रत्येक सेक्टर में पार्षद तथा उनके साथ दो सहयोगी कार्य करेंगे।
जानकारी देते हुये उपजिलाधिकारी विवेक राय ने बताया कि बनभूलपुरा क्षेत्र मे सरकारी सस्ते गल्ले का वितरण के साथ ही खाद्यान व राशन की आपूर्ति जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा करायी जायेगी। प्रत्येक सेक्टर मे एक-एक मेडिकल स्टोर तथा एक-एक जनरल स्टोर खोला जायेगा। इन दुकानों से काॅल करने पर दवाईयां तथा रोजमर्रा की वस्तुआंे लोगों के घरो तक दुकानदार द्वारा पहुचायी जायेगी। किसी भी सामान व दवाई की बिक्री दुकानों से नही होगी, जल्द ही इन दुकानदारों के नम्बर सार्वजनिक किये जायेंगें। उन्होने कहा कि किसी भी आवश्यकता व समस्या के लिए लोग अपने क्षेत्र के पार्षद को भी काॅल कर सकते है। उन्होने बताया कि बनभूलपुरा क्षेत्र के सभी सेक्टरों मे गैस की होम डिलीवरी करायी जायेगी साथ ही सचल वाहनों के माध्यम से सब्जी आदि की भी आपूर्ति की जायेगी। उन्होने कहा कि किसी भी समस्या के लिए कोरोना कन्टोल रूम 05946-281234 पर काॅल कर सकते है।
अपर पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी डीसी ढौडियाल ने कहा कि इस संकट के दौर मे हम सबको सामूहिक जिम्मेदारी समझते हुये अपने फर्ज को निभाना होगा, हम सबकी कोशिश होनी चाहिए कि घर मे रह रहे हर आदमी का स्वास्थ्य परीक्षण हो यदि कोई संक्रमित पाया जाता है तो उसक सरकार की तरफ से पूरा ईलाज निशुल्क किया जा रहा है ऐसे समय मे घबराने की कोई जरूरत नही है ना ही लोग अफवाहों पर ध्यान दें। उन्होने पार्षदो एवं धर्म गुरूओं से अपील की कि वह रहनुमा बनकर लोगो के बीच जायें और कोरोना वायरस के बारे मे जानकारी दें तथा हर हाल मे प्रशासन का सहयोग करें। प्रशासन सभी की सुरक्षा एंव स्वास्थ्य के प्रति सजग एवं संवेदनशील है।
बैठक में उपाध्यक्ष राज्य अल्पसंख्याय आयोग मजहर नईम नवाब ने कहा कि हम सभी को प्रशासन का सहयोग करना चाहिए तथा सभी मिलकर प्रशासन का हाथ जुटाये तथा गरीबों एव मजलूमों के घर तक राशन और दूसरी जरूरत की चीजें पहुचाने मे मदद करें।
बैठक में नगर आयुक्त सीएस मर्तोलिया ने बताया कि नगर निगम द्वारा बनभूलपुरा क्षेत्र के सभी वार्डो मे युद्व स्तर पर सेनेटाइजेशन तथा सफाई का काम किया जायेगा इस कार्य में अनुरोध है कि सभी नगर निगम के कर्मचारियो ंका सहयोग करें।
बैठक मे निदेशक डेरी जीएस नगन्याल, जिला पूर्ति अधिकारी मनोज बर्मन, स्वास्थ्य अधिकारी नगर निगम डा0 मनोज काण्डपाल, क्षेत्राधिकारी शान्तनु पराशर के अलावा पार्षद लईक अहमद, जाकिर अहमद, शाकिर अहमद, मौलम आरिफ, अरशर अयूब, गूडडू वारसी, इमरान खान, जीशान परवेज, तुफैल अहमद के अलावा शुऐब अहमद,मौलाना मुकीम, मुफ्ती शाजिद अजहरी,जाकिर अंसारी, शकील अहमद शलमानी, ड्रग इंस्पेक्टर मीनाक्षी बिष्ट, जिला कार्यकम अधिकारी अनुलेखा बिष्ट के अलावा मुस्लिम समाज के गणमान्य लोग मौजूद थे।