December 23, 2024

अल्मोड़ा एस एस पी ने 20 किमी दूर से दवा मंगाकर भिजवाई मरीज के घर

 

अल्मोड़ा । कोरोना वैश्विक महामारी के दृष्टिगत सम्पूर्ण भारत में लागू लाॅक-डाउन में कर्तव्य पालन में लगे समस्त पुलिस बल को *श्री प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा निर्देश निर्गत किये गये हैं कि कर्तव्य पालन के साथ-साथ जरूरतमन्दों की मदद कर मानवता का धर्म भी निभाये* क्यों कि संक्रमण से बचने हेतु लाॅक डाउन के चलते दूरस्थ स्थानों में निवास कर रहे व्यक्तियों को आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सम्भव नहीं हो पा रही है। इसी क्रम में दिनाॅक-07/04/2020 को *एसएसपी अल्मोड़ा (अल्मोड़ा पुलिस) के ट्वीटर* में *मनोज सतपोला,* ग्राम ससखोली द्वारा गुहार लगाई कि उन्हें कुछ *जीवन रक्षक दवाइयों की अतिआवश्यकता* है, जो कि स्थानीय बाजार में मिल पाना सम्भव नहीं है। इस *ट्वीट पर त्वरित संज्ञान* लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा दिनाॅक- 08.04.2020 को उक्त जीवन रक्षक दवाइयाॅ हल्द्वानी (नैनीताल) से मॅगवाकर चौकी भिकियाॅसैण पुलिस के माध्यम से *20 किलामीटर दूरस्थ गाॅव ससखोली, उजराड़ में मनोज सतपोला तक पहॅुचाया गया।* इस सहायतार्थ हेतु मनोज द्वारा पुलिस वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोडा एवं उत्तराखण्ड पुलिस का हदय से आभार व्यक्त किया गया, इस कार्य की स्थानीय लोगों द्वारा भी सराहना की गयी । आगे भी इस तरह की मुहीम जारी रहेगी। किसी भी सहायता हेतु आप 9410322790 /एसएसपी अल्मोड़ा के फेसबुक मैसेन्जर/अल्मोड़ा पुलिस फेसबुक पेज आदि पर सम्पर्क कर अपनी समस्या बता सकते हैं। जरूरतमन्दों की हर सम्भव मदद की जायेगी।

लाॅक डाउन के नियमों का उल्लंघन करने पर 08 युवकों के विरूद्व अल्मोड़ा पुलिस ने की कार्यवाही

लाॅक डाउन का शत-प्रतिशत पालन कराने हेतु श्री प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा सभी थाना प्रभारियों लाॅक डाउन को सफल बनाने एवं उल्लंघन करने वालों के विरूद्व कड़ी कार्यवाही के निर्देश पर दिनाॅक- 08.04.2020 को *कोतवाली अल्मोड़ा द्वारा* 1- पंकज कुमार पुत्र रमेश खत्याड़ी निवासी- खत्याड़ी, *भतरौजखान-* 1- मोहन सिंह पुत्र आनन्द सिंह निवासी- पनपोला भिकियासैण, 2- गोपाल राम पुत्र तारी राम निवासी- भिकियासैण, 3- नरेन्द्र सिंह पुत्र हर सिंह निवासी- भिकियासैण *चौखुटिया पुलिस-* 1-सूरज कुमार पुत्र लच्छी राम निवासी- काठ की नाव सल्ट, 2- नादिर खान पुत्र आसिम खान निवासी- निगरोवाला ,भवानीपुर अफजलगढ़ बिजनौर, 3-जुनैद अली पुत्र आरिफ अली निवासी- नगलिया, टाडा रामपुर, 4- मुसरर्फ अली पुत्र आरिफ अली रामपुर द्वारा लाॅक डाउन के नियमों का उल्लंघन करने पर कुल- 08 लोगों के विरूद्व लोक न्यूसैन्श पैदा करने पर उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम की धारा-81 के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए संयोजन जमा करवाया गया।

16 वाहन चालकों के विरूद्व अल्मोड़ा पुलिस ने की कार्यवाही मार्केट में वाहन घुमा कर कर रहे थे लाॅक डाउन का उल्लंघन, 03 वाहन सीज

श्री प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा लाॅक डाउन के नियमों एवं यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों पर सख्ती बरतने के निदेश पर निर्देश पर दिनाॅक- 08/09.04.2020 भतरौजखान- वाहन संख्या- यूके-08सी-4010 हेम चन्द्र सती पुत्र दिनेश चन्द्र सती निवासी- चमोली भिकियासैण, कोतवाली अल्मोड़ा- वाहन संख्या- यूके-01टीए-2275 कंचन मुनगली पुत्र आनन्द बल्लभ निवासी- जाखन देवी, अल्मोड़ा, वाहन संख्या- यूके-01ए-2896 चालक विनोद सिंह पुत्र हर सिह निवासी- ग्राम ठाट लमगड़ा, लाॅक डाउन के नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्व संख्ती से कार्यवाही की जा रही है। यातायात नियमों की अनदेखी करने वाले 16 वाहन चालकों के विरूद्व मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए 6500 रूपये का संयोजन जमा करवाया गया।