बागेश्वर में डॉक्टरों और विभागीय अधिकारियों को दिया प्रशिक्षण
बागेश्वर। कोरोना वायरस के संक्रमण का रोकने के लिए जिला प्रशासन पूरी मुस्तैदी से काम कर रहा है। कोविड से निपटने में बेहतर कार्य के लिए विभागीय अधिकारियों और डॉक्टरों को लगातार प्रशिक्षण दिया जा रहा है। बुधवार को भी चिकित्सकों समेत 80 अधिकारियों ने प्रशिक्षण को इससे निपटने के लिए प्रशिक्षण दिया गया। विकास भवन में हुए प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला अस्पताल के 26 मेडिकल स्टाफ और विभिन्न विभागों के 54 अधिकारी-कर्मचारियों ने प्रशिक्षण में भागीदारी की। मुय प्रशिक्षक होयोपैथिक व यूनानी अधिकारी बाबू राम धनक्कड़ ने उन्हें कोविड-19 को लेकर कई महत्वपूर्ण जानकारियां दीं। उन्होंने बताया कि इस महामारी से निपटने के लिए लोगों का जागरूक होना बेहद जरूरी है। इसके लिए स्वास्थ्य कर्मियों के साथ अन्य विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों को भी अहम योगदान देना होगा। उन्होंने कोरोना से बचने के लिए व्यापक प्रचार प्रसार कर लोगों को सामाजिक दूरी, हाथ धोने के तरीकों व अन्य सावधानियों के बारे में बताने का कहा। उन्होंने कहा कि जब लोग इस वायरस की गंभीरता को समझेंगे, तभी बचाव के लिए भी कारगर उपाय किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि अब तक विभिन्न चरणों में 490 मेडिकल व अन्य स्टाफ को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। इस मौके पर अन्य प्रशिक्षक भी मौजूद रहे।