आईटीबीपी ने बांटा व्यास वैली के 60 ग्रामीणों के लिए राशन
पिथौरागढ़। लॉकडाउन के कठिन दौर में गरीब निराश्रित महिलाओं तथा दिहाड़ी मजदूरों के लिए ब्यास वैली के 6 ग्राम प्रधानों की मुहिम का असर दिख रहा है। प्रधानों के आग्रह पर 7वीं वाहिनी आईटीबीपी ने व्यास वैली के छह गांवों में राशन बांटा। वाहिनी के सेनानी अनुप्रीत टी बोरकर ने व्यास वैली के बुदि, कुटी, रौंगकौंग, नपलचू, गर्ब्यांग, गुंजी के 60 निराश्रित महिलाओं समेत दिहाड़ी मजदूरों को खाद्य सामग्री बांटी। जिसमें आटा, चावल, दूध, चायपत्ती, चीनी शामिल रही। आईटीबीपी नेपाली मजदूरों की लॉकडाउन के समय से मदद करती आ रही है। वीर सिंह धामी ने बताया कि प्रधानों के आग्रह पर आईटीबीपी चयनित परिवारों तक राशन पहुंचाया है।