November 22, 2024

नदी में नहाने जा रहे 4 युवकों को बागेश्वर पुलिस ने भेजा 14 दिन क्वारन्टीन

बागेश्वर। कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए पुलिस प्रशासन मुस्तैदी से काम कर रहा है। बाहर से आने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। वहीं किसी की शिकायत मिलने और शक होने पर भी तत्काल जांच कराई जा रही है। बुधवार को भी पुलिस ने नदी में नहाने गए चार युवकों को पकड़कर जिला अस्पताल पहुंचा दिया। जहां डॉक्टरों ने उनका मेडिकल चेकअप किया और उन्हें 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन कर दिया गया है। अब टीआरसी में क्वारंटाइन किए गए लोगों की संया 20 हो गई है। बाहरी क्षेत्रों से जिले में काम करने आए मजदूर सरफराज अली 18 पुत्र भूरा निवासी रायपुर समथर, मुरादाबाद, सुलेमान 24 व सानिब 16 पुत्र तसीलम अहमद, निवासी सुल्तानपुर ठाकुदरद्वारा, मुरादाबाद और सहादत अली 29 पुत्र नवीहुसैन निवासी रायपुरा, भगतपुर, मुरादाबाद बिलौना वार्ड में किराये के मकान में रहते हैं। पिछले कुछ दिनों से वह नदीगांव क्षेत्र में अपने दोस्तों के यहां रह रहे थे। जहां से गुरुवार को वह अपने कमरे में गए और नहाने के लिए सरयू नदी की ओर चल दिए। आसपास के लोगों ने उन्हें बहुत दिनों के बाद यहां देखा तो इसकी शिकायत पुलिस को कर दी। सूचना मिलते ही पुलिस आनन-फानन में मौके पर पहुंची और चारों को लेकर जिला अस्पताल आई। जहां डॉ़ अब्बास ने उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया। मेडिकल जांच के बाद चारों को टीआरसी में बने संस्थागत क्वारंटाइन सेंटर में भेज दिया गया है। जहां वह 14 दिन तक रहेंगे।

You may have missed