November 22, 2024

चमोली में घर-घर रियायती दरों पर मिल रही जैविक सब्जी

 

चमोली। लॉकडाउन के दौरान लोगों को घर बैठे रोजगार के साथ जैविक सब्जियां उपलब्ध कराने के लिए नगर पंचायत नंदप्रयाग ने पहल की है। नगर पंचायत वाहन से किसानों से सब्जी खरीदकर नगर क्षेत्र में जनता को घर-घर रियायती दरों पर बेच रहा है। खास बात यह है कि सब्जी किसान से खरीद गए रेट पर ही जनता को मुहैया कराई जा रही है। इस प्रक्रिया में सेनिटाइजर का विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

चमोली जिले में ग्रामीण क्षेत्र में महिलाएं सब्जी उत्पादन से जुड़ी हुई हैं। लेकिन उनकी सब्जियों के लिए बाजार उपलब्ध नहीं थे। व्यापारी कम दामों पर इन सब्जियों को खरीदकर ऊंचे दामों पर बेचते रहे हैं। इन दिनों वाहनों के न चलने पर हाईवे के बाजारों में सड़क पर बिकने वाली सब्जी के ग्राहक भी उपलब्ध नहीं हैं। वाहनों की आवाजाही न होने से मुय बाजारों तक सब्जी भेजना भी किसानों के बस से बाहर है। ऐसे में नगर पंचायत नंदप्रयाग की पहल से किसान को भी उचित भाव मिल रहा है तथा सीधे उसी भाव पर जनता तक जैविक ताजी सब्जी उपलब्ध हो रही है। लोग भी इस सब्जी का इंतजार कर रहे हैं। नगर पंचायत अध्यक्ष डॉ. हिमानी वैष्णव ने नगर पंचायत के वाहन से कर्मचारियों द्वारा क्षेत्र के आसपास सब्जी उत्पादक किसानों से सब्जी खरीदकर घर-घर जाकर उपलब्ध कराई जा रही है। ये सभी सब्जी उत्पाद जैविक हैं। नगर पंचायत अध्यक्ष ने बताया कि आसपास के क्षेत्र के किसानों की उगाई सब्जी को लॉक डाउन के चलते बाजार तक पहुंचाना भी समस्या थी। ऐसे में नगर पंचायत के वाहन व कर्मचारियों को सब्जी खरीदकर जनता तक पहुंचाने के कार्य में लगाया गया है। उन्होंने कहा कि फिलहाल गोभी, मूली, राई, ब्रोकली, बेथुवा, बींस, मटर आदि सब्जियों को खरीदकर नगर पंचायत क्षेत्र में गली मोहल्लों में वाहन से सब्जी उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि घर के बाहर सब्जी वितरण होने से लोग अनावश्यक बाजार में भीड़ भी नहीं लगा रहे हैं और सब्जी खरीद के दौरान उनसे शारीरिक दूरी के लिए भी कहा जा रहा है।

ये हैं भाव

गोभी- 25 रुपये

मूली- 15 रुपये

मटर- 50 रुपये

ब्रोकली- 40 रुपये

राई- 10 रुपये

बथुवा- 10 रुपये

बींस- 30 रुपये

You may have missed