November 22, 2024

अब सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान के द्वारा बाँटे जा रहे आलू-प्याज के पैकट

देहरादून। पूर्ति विभाग द्वारा मूल्य नियंत्रण एवं सामाजिक दूरी (सोशल डिस्टेंसिंग) बनाये रखने हेतु आलू एवं प्याज के पैकट ( 2 किलो आलू एवं 1/2 किलो प्याज) तैयार किये गये, जिनको आज जनपद के मिंयावाला में 10 एवं विकासनगर में 10 सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों के माध्यम से प्रति पैकेट रू0 50 की दर से 1000 पैकेट विक्रय किया गया। इसी क्रम में जनपद के विभिन्न चयनित स्थानों यथा शिमला बाईपास, जाखन, खुड़बुड़ा, चन्दरनगर, राजीव नगर, राजपुर रोड, नालापानी चैक आदि क्षेत्रों में प्रशासन द्वारा अधिकृत मोबाईल वैन के माध्यम से सस्ते दरों पर 91.35 क्विंटल सब्जियों का विक्रय किया गया। इसी क्रम में कल 10 अपै्रल 2020 को प्रात: 07 बजे से अपरान्ह 01 बजे तक मोबाईल वैन के द्वारा मांग के अनुसार अन्य क्षेत्रों में भी 20 मोबाईल वैन के माध्यम से सस्ती दरों (मण्डी थोक दरों) पर सब्जी, फल आदि का विक्रय किया जायेगा। जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में मुय पशु चिकित्साधिकारी द्वारा स्वयं सेवी संस्थाओं के सहयोग से जनपद अन्तर्गत विकासखण्ड विकासनगर, सहसपुर, रायपुर व डोईवाला में कुल 1214 निराश्रित पशुओं जिसमें 750 श्वान, 445 गौवंश एवं 19 अन्य पशुओं को चारा व पशु आहार उपलब्ध कराया गया।कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण के दृष्टिगत जिला आपदा परिचालन केन्द्र देहरादून में जन सहायता हेतु स्थापित कन्ट्रोलरूम में कुल 45 कॉल प्राप्त हुई हैं, जिसमें, ई-पास हेतु 12, राशन हेतु 30 एवं मेडिकल सहायता हेतु 3 कॉल प्राप्त हुई। जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में उप जिलाधिकारी सदर, जिला पूर्ति अधिकारी, सहायक निदेशक दुग्ध एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी की संयुक्त टीम द्वारा भगत सिंह कालोनी क्षेत्र में 3 वाहनों से आटा 232 किलो, चावल 150 किलों, रिफाईण्ड तेल 67 ली0, दाल 40 किलो, चीनी 45 किलो सहित दैनिक उपयोग की अन्य आवश्यक वस्तुओं के साथ ही 5 मोबाईल वैन से 23 क्विंटल फल-सब्जी एवं 2 वाहन के माध्यम से 500 ली0 दूध उपलब्ध कराया गया। कोरोना वायरस संक्रमण कोविड-19 की रोकथाम हेतु लॉक डाउन अवधि के दौरान विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं संस्थाओं द्वारा भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। जिला खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम द्वारा किये गये निरीक्षण के दौरान उपरोक्त संस्थाओं से सबन्धित व्यवस्थापकों को साफ-सफाई बनाये रखने, भोजन को बनाने व भण्डारण एवं पैकिंग के दौरान सामाजिक दूरी बनाये रखने सबन्धित जानकारी दी गयी।

You may have missed