November 23, 2024

बागेश्वर में कोरोना पर है प्रशासन की सख्त नजर, तैयारियां तेज

बागेश्वर ।  जिलाधिकारी रंजना राजगुरु के निर्देशन में कई टीमो का गठन किया गया हैं। इन टीमों के अंतर्गत होम कोरोनटाईन व संस्थागत कोरोनटाईन में रखे गये नागरिकों के अनुशरण एवं कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग के लिए रैपिड रेस्पांस टीम,ब्लॉक रेस्पांस टीम व सीटी रेस्पांस टीम बनायीं गईं है। कंट्रोल रूम कोविड-19 से प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद बागेश्वर के अंतर्गत कुल 2940 होम कोरोनटाईन व्यक्तियों में से कोविड-19 कंट्रोल रूम कॉल सेंटर, पुलिस, एल.आई.यू. द्वारा होम कोरोनटाईन में रखे गये 1099 व्यक्तयो से व्यक्तिगत बात की गई, शेष 1841 व्यक्तियों की बी.आर.टी.,सी.आर.टी., ग्राम पंचायत स्तर के फील्ड कर्मचारियों तथा ग्राम प्रधानों द्वारा निगरानी की जा रही है एवं 2504 व्यक्तियों द्वारा 14 दिन का होम कोरोनटाईन की समयसीमा पूरी कर ली गई है। वही जिलाधिकारी के निर्देशन में गठित स्वास्थ टीम द्वारा अब तक 799 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण व स्क्रीनिंग की गई है, जो सभी सामान्य है। वही दूसरी ओर डॉ0 दीपक व उनकी टीम द्वारा दयाली सर्कल के ग्राम रीमा कुईटी में 583 मजदूरों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।जनपद अन्तर्गत 16 विदेशी नागरिक तथा 09 एन. आर.आई. ने 28 दिन का कोरोनटाईन पीरियड पूरा कर लिया हैं।
जिलाधिकारी रंजना राजगुरू के निर्देशन में जनपद में कोरोना वायरस के दृष्टिगत जनपद में कोरोना वायरस महामारी जैसे बीमारी से निपटने के लिए इसमें लगें अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सुरक्षा को देखते हुए प्रशिक्षण टीम का गठन किया गया हैं, जिनके द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम के लिए लगें अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पहले अपनी सुरक्षा करते हुए अन्य को किस प्रकार से इसके बचाव व रोकथाम के बारे में बताना हैं के संबंध में उन्हें प्रशिक्षण दिया जा रहा हैं। जिलाधिकारी ने प्रशिक्षण टीम को स्पष्ट निर्देश दियें हैं कि कोरोना वायरस संक्रमण को हम तभी फैलने से रोक पायेंगे जब इस कार्य में लगे अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अपनी सुरक्षा का किस प्रकार से ख्याल रखना हैं, इसकी पूरी जानकारी हों, इसके लिए यह आवश्यक हैं कि इस कार्य में लगे अधिकारियों एवं कार्मिकों को भलि भांति पहले प्रशिक्षित होना आवश्यक हैं, ताकि वे इस संक्रमण के बारे में आम जनमानस को इसके रोकथाम एवं बचाव के बारे में जानकारी मुहैया करा सकें। जिलाधिकारी के निर्देशन में गठित टीम में जिला होम्योपैथिक अधिकारी/नोडल अधिकारी प्रशिक्षण डॉ0 बी0आर0 धनखड, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 एन0एस0टोलिया, उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 कमल पंत की टीम द्वारा दिनांक 23 मार्च, 2020 से लगातार कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम एवं नियत्रण के लिए लगायें गयें अधिकारियों एवं कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा हैं। इसी क्रम में आज विकास भवन सभागार में दो पालियों में विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा ग्राम विकास अधिकारियों एवं ग्राम पंचायत अधिकारियों सहित लगभग 40 अधिकारियों एंव कर्मचारियों को कोरोना वायरस संक्रमण से किस प्रकार से अपनी सुरक्षा एवं किन-किन बातों का विशेष ध्यान रखते हुए सावधानी बरतनी हैं, के बारे में अपर जिलाधिकारी राहुल कुमार गोयल एवं जिला विकास अधिकारी के.एन. तिवारी की मौजदूगी में प्रशिक्षित किया गया। ताकि उन्हें जो भी कार्य एवं दायित्व दिये जाय, उस कार्य को वे सावधानी एव सजगता से करते हुए आम जनमानस को भी इसके बचाव एवं सुरक्षा के बारे में बेहतर ढंग बता पायें। प्रशिक्षण टीम द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम एवं बचाव के संबंध चिकित्सालयों के डॉक्टरों एवं अन्य स्टॉफ, आंगनबाडी सुपरवार्इजर एवं कार्यकत्री, आशा कार्यकत्री, अतिथि गृह कर्मी, पुलिस कर्मी, फायर स्टेशन के पुलिस कर्मी, कोतवाली के पुलिस कर्मी, विकास भवन में तैनात कर्मचारियों, अतिथि गृह व पर्यटक आवास गृह में कार्य कर रहें स्टॉफ, वाहन चालकों, कंटे्राल रूम में तैनात अधिकारियों एवं कर्मचारियों, तहसील के राजस्व कर्मचारियों, सफार्इ कार्य में लगें कर्मचारी लगभग 627 को प्रशिक्षण दिया जा चुका हैं।