December 23, 2024

अल्मोडा पुलिस ने सोमेश्वर में दुकानदार सहित कैरम खेल रहे 13 लोगो को किया गिरफ्तार, मुकदमा दर्ज

 

अल्मोड़ा , सोमेश्वर ।  श्री प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा लाॅक डाउन के नियमों की अवहेलना एवं *सोशल डिस्टैन्सिंग बनाये रखने के निर्देशों* की अवहेलना करने वालों के विरूद्व कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश पर दिनाॅक- 10़. 04.2020 को सोमेश्वर पुलिस उपनिरीक्षक श्री गोविंद सिंह मेहता, का0 मोहन दानू, का0 गोपाल गिरी, का0 मोहन त्रिकोटी द्वारा क्षेत्र में गश्त के दौरान छानी सोमेश्वर में एक दुकान के अन्दर दुकान मालिक विजय सिंह दोसाद पुत्र स्वर्गीय श्री नारायण सिंह निवासी ग्राम छानी सहित 02- हरीश सिंह दोसाद पुत्र धरम सिंह 3-खीम सिंह दोसाद पुत्र कृष्ण सिंह 4-महेंद्र सिंह दोसाद पुत्र हीरा सिंह 5-दान सिंह दोसाद पुत्र किशन सिंह 6-बलवीर सिंह दोसाद पुत्र खीम सिंह, 7-राजेंद्र सिंह दोसाद पुत्र प्रताप सिंह, 8-महेश सिंह दोसाद पुत्र गोविंद सिंह, 9-मोहन सिंह पुत्र लछम सिंह, 10- चंदन सिंह पुत्र नारायण सिंह, 11-राजेंद्र सिंह पुत्र नारायण सिंह, 12- खीम सिंह दोसाद पुत्र दीवान सिंह, 14-प्रेम सिंह दोसाद पुत्र अमर सिंह  निवासीगण-छानी, सोमेश्वर को लाॅक डाउन एवं सोशल डिस्टेन्सिंग के नियमों की अवहेलना करने पर गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष सोमेश्वर श्री रमेश बोरा ने बताया कि गश्त के दौरान एक दुकान के अन्दर से काफी लोगों की आवाज सुनाई देने पर चैंकिंग की गयी तो उक्त सभी के द्वारा दुकान के अन्दर *जमावाड़ा लगाकर लाॅकडाउन के नियमों की अवहेलना करते हुए कैरम खेल रहे थे। जिस पर 13 व्यक्तियों को मौके पर गिरफ्तार* कर थाना सोमेश्वर में मु0अ0सं0-06/2020 धारा- 188 भा0द0वि0 एवं 51 आपदा प्रबन्धन अधिनियम के अन्तर्गत आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।