कपकोट जंगल मे 2 महिलाओं की मौत पर 4-4 लाख राहत राशि स्वीकृत: डीएम रंजना राजगुरु
बागेश्वर । उपजिलाधिकारी कपकोट प्रमोद कुमार ने अवगत कराया हैं कि जिलाधिकारी रंजना राजगुरू की स्वीकृति के क्रम में कपकोट क्षेत्र में दिनांक 04 अप्रैल, 2020 को जंगल में लगी आग के कारण इंद्रा देवी पत्नी तारा चन्द्र एवं नंदी देवी पत्नी मदन राम की मृत्यु की इस घटना पर त्वरित संझान लेते हुए दोनों परिवारों को चार-चार लाख की धनराशि जिला प्रशासन की तरफ से दे दी गयी हैं। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी ने इस घटना पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि यदपि मानव जीवन का मूल्य किसी मुआवजा आदि से पूर्ण नहीं किया जा सकता किंतु दुख की इस घडी में जिला प्रशासन की संवेदनायें प्रभावित परिवारों के साथ हैं। साथ ही भविष्य में जनपद में ऐसी घटना न हों इसके लिए जिलाधिकारी द्वारा वन विभाग को निरन्तर निगरानी सुनिश्चित करने के कडे निर्देश जारी कियें गयें हैं।