December 5, 2025

गरुड़ उपजिलाधिकारी जयवर्द्धन शर्मा ने लिया कज्युली विद्यालय जाकर राहत शिविर का जायजा

बागेश्वर  ।  उपिजालाधिकारी गरूड जयवर्द्धन शर्मा द्वा9रा आज दिनांक 11.04.20 को कोरोना के –ष्टिगत प्राथमिक विद्यालय कज्युली में स्थापित राहत शिविर का औचक निरीक्षण किया। शिविर में वर्तमान में 19 मजदुर रखे गए हैं जिनमें से 18 उत्तर प्रदेश एवं 01 जम्मू कश्मीर से है। मजदुरों द्वारा बताया गया की उन्हें भोजन सामग्री प्रशासन द्वारा उपलब्ध करार्इ गयी है। तथा चिकित्सक द्वारा उनका समय समय पर स्वास्थ्य परीक्षण भी किया जा रहा है। साथ ही बवनदेमससवत द्वारा भी राहत शिविर में परीक्षण किया गया है।पूर्व में दो मजदुरों को स्वास्थ्य की परेशानी थी, जिसका उपचार डॉ गुंज्याल प्रभारी चिकित्साधिकारी , बैजनाथ द्वारा किया गया। निरीक्षण के समय सभी मजदुर स्वस्थ बताये गए। शिविर में मजदुरों द्वारा पानी की कम उपलब्धता के बारे में सहायता माँगी गयी। अवर अभियंता जल संस्थान को पानी की उपलब्धता सुनिश्चित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। समस्त मजदुरों को साफ सफार्इ रखने, सामाजिक दूरी रखने एवं किसी प्रकार की समस्या होने पर प्रशासन को अवगत कराने हेतु बताया गया।