November 22, 2024

मुफ्त का खाना लेने आए नेपालियों के पास मिली एक लाख से अधिक की नगदी

नैनीताल। लॉकडाउन के दौरान इन दिनों विभिन्न संस्थाएं और लोग निजी स्तर पर गरीबों की मदद कर रहे हैं। जरूरतमंद नि:शुल्क भोजन और खाद्यान्न के लिए पहुंच रहे हैं। इनमें कई ऐसे लोग भी शामिल हैं जिनके पास नगदी तो है लेकिन वह उसे खर्च नहीं कर रहे हैं। ऐसे ही कुछ नेपालियों का शनिवार को खुलासा हुआ। यहां डीएसए मैदान में मुत भोजन लेने के लिए पहुंचे नेपालियों की पड़ताल की गई तो उनके पास एक लाख रुपये से अधिक की नगदी पाई गई। पुलिस प्रशासन की ओर से यहां प्रतिदिन डीएसए मैदान में गरीबों को मुत में भोजन दिया जाता है। विभिन्न संस्थाओं की ओर से भी खाद्य पदार्थ के पैकेट पुलिस वालों को मुहैया कराए जाते हैं। जिससे उन्हें गरीबों में बांटा जा सके। शनिवार को रोज की तरह लगभग 100 से अधिक नेपाली डीएसए मैदान में एकत्र हुए। पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि वह खाना लेने के लिए आए हैं। इसी दौरान कोतवाल अशोक कुमार सिंह ने एक नेपाली से बातचीत की तो पता चला कि उसके पास 25 हजार से अधिक की नगदी बरामद हुई। वहीं एक अन्य नेपाली के पास लगभग 41 हजार रुपये की नगदी थी। उसने बताया कि यह कई नेपाली लोगों का पैसा है। इसके अलावा कई अन्य नेपालियों के पास भी 15 से 7 हजार रुपये तक की नगदी पाई गई। पुलिस की पड़ताल के बाद कई नेपाली भाग गए। इस दौरान पुलिस ने वहां मौजूद नेपाली और अन्य जरूरतमंदों के नाम-पते नोट किए ताकि उन्हें भोजन मुहैया कराया जा सके।