लॉक डाउन पीरियड में गोबर में छुपाया 6 पेटी शराब, द्वाराहाट पुलिस ने किया गिरफ्तार
अल्मोड़ा । श्री प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा लाॅक डाउन के दौरान अवैध रूप से शराब की तस्करी करने वालों पर सर्तक दृष्टि रखते हुए कड़ी कार्यवाही के निर्देश पर दिनाॅक. 15.04.2020 को थानाध्यक्ष द्वाराहाट श्री अजय लाल साह, उ0नि0 गिरीश चंद्र पंत, का0 कैलाश जोशी, का0 मोहम्मद शाहिद, का० कवींद्र सिंह द्वारा दौराने शान्ति व्यवस्था नौलाकोट बिंता में बरसाती नाले से 100 मीटर दूर *प्रताप सिंह बोरा पुत्र धन सिंह बोरा निवासी नौलाकोट के घर के गौसाले के पीछे गोबर के नीचे दबा कर रखी कुल- 288 पव्वे देशी मसालेदार शराब (कीमत- 24480रूपये)* के साथ *गिरफ्तार* कर थाना द्वाराहाट में मु0अ0सं-03/2020 धारा 60 आबकारी अधिनियम/51 ख आपदा प्रबन्धन अधि0/188 भा0द0वि0 के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
अल्मोड़ा पुलिस ने चैकिंग के दौरान 19 पेटी शराब बरामद कर, राजस्व क्षेत्र में पंजीकृत करवाया अभियोग
श्री प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा* द्वारा लाॅक डाउन के नियमों का शत-प्रतिशत पालन कराने हेतु जनपद के सभी थाना/चौकी एवं बैरियरों में तैनान पुलिस बल द्वारा लगातार वाहनों की चैंकिंग किये जाने के निर्देश पर दिनाॅक- 16.04.2020 को सेराघाट बैरियर पर नियुक्त का0 मनोज कुमार, का0 अशोक कुमार द्वारा दौराने चैंकिंग *मैक्स वाहन संख्या- यूके-04टीए-3061 के संदिग्ध प्रतीत होने पर* उक्त वाहन मैक्स को चैक किये जाने पर 07 पेटी 8पीएम, 02 पेटी- मैकडवल रम, 02 पेटी रैडिको गोल्ड सुप्रिम तथा एक बोरे में 08 पेटी नाॅटी बाॅय *कुल-19 पेटी अंग्रेजी अवैध शराब (कीमत-76,000 रूपये)* बरामद की गयी तथा अंधेरे का फायदा उठाकर अभियुक्त मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर मौके पर मौजूद महिला थानाध्यक्ष श्वेता नेगी ने बताया कि अभियुक्त अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया था तथा *यह मामला लिग्गुड़ता राजस्व क्षेत्र का होने के कारण सम्बन्धित पटवारी* को सूचित करते हुए मु0अ0सं0-01/2020 धारा- 60/72 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कराया गया।