November 22, 2024

बागेश्वर एसपी ने मारपीट के 2 जवानों को किया निलंबित

 

बागेश्वर । जहां एक ओर जनपद पुलिस तत्परता से लाॅकडाउन ड्यूटी कर रही है तथा जनपद के असहाय/जरूरतमंद लोगों की सहायता के साथ-साथ बीमार लोगों को उपचार के लिए रक्तदान कर रही है वहीं दिनांकः 13-04-2020 की रात्रि में मात्र दो पुलिस कर्मचारी आरक्षी पवन कुमार व उ0नि0 अकरम अहमद द्वारा राजेन्द्र प्रसाद पुत्र स्व0 श्री मोहन राम निवासी- कपकोट, बागेश्वर व उसके भाईयों के साथ मारपीट की गयी। जिसमें मौके पर लोगों के बचाव में आकर थाना कपकोट के पुलिस कर्मियों द्वारा उनको सुरक्षा प्रदान की गयी व उसी समय उनको चिकित्सालय ले जाकर उपचार कराया गया तथा वादी राजेन्द्र प्रसाद द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर थाना कपकोट में दोनों कर्मचारियों के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया तथा प्रकरण में त्वरित कार्यवाही करते हुए  पुलिस अधीक्षक  बागेश्वर द्वारा वादी के साथ गुण्डागर्दी/मारपीट करने वाले दोनों पुलिस कर्मी उ0नि0 अकरम अहमद व आरक्षी पवन कुमार* को तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया। वहीं वादी राजेन्द्र प्रसाद ने कपकोट पुलिस द्वारा की गयी मदद व त्वरित कार्यवाही पर कपकोट पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।

 

You may have missed