जमात से लौटी पांच महिलाओं पर मुकदमा
रुडकी। हजरत निजामुद्दीन क्षेत्र में स्थित तबलीगी जमात के मरकज का भ्रमण कर लौटी पांच महिलाओं ने अपनी उपस्थिति छुपाई। उनके नाम सामने आने के बाद पुलिस ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। स्वास्थ्य विभाग महिलाओं की जांच कर उन्हें क्वारंटाइन करने की तैयारी कर रहा है। नगर के अलग-अलग मोहल्लों की पांच महिलाएं अपने पतियों के साथ तबलीगी जमात में गईं थीं। उन्होंने दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन क्षेत्र में स्थित तबलीगी जमात के मरकज का भी भ्रमण किया। यह लोग 15 और 16 जनवरी को हजरत निजामुद्दीन क्षेत्र स्थित तबलीगी जमात के मरकज का भ्रमण कर वहां से अन्य जगह चले गए थे। यह तबलीगी जमात 28 फरवरी को वापस आई थी। डीजीपी अनिल रतूड़ी ने चेतावनी के साथ अपील की थी कि जमात से जुड़े जो लोग हजरत निजामुद्दीन क्षेत्र स्थित मरकज से लौटे हैं या किसी अन्य जमात से वापस आए हैं वह स्वयं आकर अपनी जांच करा लें। जिसके बाद छह अप्रैल को कुल 51 लोग सामने आए थे। जांच के बाद 35 लोगों को होम क्वारंटाइन कर दिया गया था। जबकि 16 लोगों को कलियर के क्वारंटाइन सेंटर में भेजा गया था। स्थानीय अभिसूचना इकाई को सूचना मिली की जमात के साथ पांच महिलाएं भी शामिल थीं। जिन्होंने अपनी उपस्थिति छुपाई है। शहर चौकी प्रभारी आमिर खान की तहरीर पर पुलिस ने पांचों महिलाओं के खिलाफ लॉकडाउन उल्लंघन, दूसरों की जान जोखिम में डालने आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। इंस्पेक्टर प्रदीप चौहान ने बताया कि इनमें जमीला पत्नी वाजिद निवासी मोहल्ला लाल बाड़ा, फौजिया पत्नी जावेद अतर निवासी मोहल्ला मलानपुरा, शहनाज पत्नी मोहमद अनीस निवासी ग्राम बिझौली, आयशा पत्नी नदीम निवासी मोहल्ला मलकपुरा तथा हसीना पत्नी अब्दुल हक निवासी मोहल्ला सैनीपुरा कोतवाली मंगलौर शामिल हैं। उनके पति पहले ही सामने आ गए थे।