November 22, 2024

बागेश्वर पुलिस ने गिरफ्तार किया सब्जी गाड़ी का कंडक्टर, 3 लाख की स्मेक बरामद

 

बागेश्वर । सुश्री रचिता जुयाल पुलिस अधीक्षक  बागेश्वर के आदेशानुसार* अवैध शराब/मादक पदार्थों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्री महेश चन्द्र जोशी पुलिस उपाधीक्षक  बागेश्वर के पर्यवेक्षण* में दिनांकः 16-04-2020 को *श्री डी0आर0 वर्मा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बागेश्वर के निर्देशन में* कोतवाली पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर बालीघाट तिराहा के पास *अभियुक्त नरेन्द्र सिंह बिष्ट पुत्र श्री आनन्द सिंह निवासी- जौलकाण्डे थाना कोतवाली बागेश्वर, उम्र- 26 वर्ष व दीपक सिंह गड़िया पुत्र श्री रमेश सिंह निवासी- द्वारसों, थाना कोतवाली बागेश्वर उम्र- 22 वर्ष* से पुछताछ किये जाने पर दोनों से 10.06 ग्राम स्मैक बरामद की गयी। उक्त दोनों व्यक्तियों को मौके से गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध कोतवाली बागेश्वर में मु0अ0सं0- 78/20, 79/20, धारा- 08/21 एन0डी0पी0एस0 एक्ट व 188 आई0पी0सी0 में अभियोग पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों को आज दिनांकः 17-04-2020 को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा। *बरामद स्मैक की अनुमानित कीमत लगभग 3,00000 /-रूपये(तीन लाख) आंकी गयी।* पूछताछ के दौरान अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि मैदानी क्षेत्रों से स्मैक लाकर वो यहां पर बेचते हैं जिसमें से कुछ अपने उपयोग के लिए तथा कुछ स्मैक को बेचकर अच्छा मुनाफा कमाते हैं।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 त्रिवेणी प्रसाद जोशी आरक्षी जितेन्द्र तिवारी आरक्षी अशोक पंवार आरक्षी विजय सिंह आरक्षी राजेन्द्र कुमार रहे।

पुलिस के अनुसार अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

You may have missed