बागेश्वर में ए पी एल कार्ड धारकों को भी 3 माह तक मिल रहा अतिरिक्त राशन, जाने विस्तार पूर्वक
बागेश्वर । जिला पूर्ति अधिकारी अरूण कुमार वर्मा ने अवगत कराया कि शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुरूप जनपद में राज्य खाद्य योजना (ए.पी.एल.) के अंतर्गत माह अप्रैल, 2020 से जून, 2020 तक प्रति कार्ड प्रति माह साढे सात किलो0 खाद्यान्न अतिरिक्त रूप में वितरति किया जायेागा, जिमसें 5 किलो0 चावल तथा 2.50 किलो0 गेहूं वितरित कियें जाने के निर्देश प्राप्त हुए है। इस प्रकार यह अतिरिक्त खाद्यान्न 8.60 रूपया प्रति किलो0 गेहूॅ तथा 11.00 रूपयें प्रति किलो0 चावल की दर पर वितरति किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत जनपद के 28,772 कार्ड सम्मिलित होंगे। इस योजना का लाभ केवल ऑनलार्इन वेरीफार्इड राशन कार्ड धारकों को ही प्राप्त होंगा। यह अतिरिक्त खाद्यान्न प्रति कार्ड के अनुरूप प्रति माह अतिरिक्त रूप में वितरित किया जायेंगा।