November 22, 2024

सीएम और पीएम राहत कोष में दी 12 लाख की धनराशि

बागेश्वर। कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए प्रधानमंत्री और मुयमंत्री राहत कोष में धनराशि देने का सिलसिला जारी है। शुक्रवार को भी जिले के विभिन्न विभागों के कर्मचारियों ने एक दिन का वेतन दान किया। जिले से सीएम राहत कोष में कुल 10,42,355 और पीएम राहत कोष में 1,18,008 रुपये जमा कराए गए। डीएम रंजना राजगुरु के निर्देशन में लोनिवि ने 1,61,171 रुपये और लोनिवि कपकोट ने 1,18,008 रुपये सीएम व इतनी ही धनराशि प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा कराई। एसडीएम बागेश्वर ने तीन दिन का वेतन और अन्य कर्मचारियों ने 90,375 रुपये, गरुड़ तहसील ने 41,375 रुपये, पंचायती राज विभाग ने 75,402 रुपये, उप परियोजना निदेशक जलागम ने 47,515 रुपये लघु सिंचाई खंड ने 33,460 रुपये, डीईओ बेसिक 19,000 रुपये, कोषागार ने 47,629 रुपये, संग्रह अधिष्ठान ने 13,000 रुपये, युवा कल्याण विभाग ने 7,099 रुपये, जिला सहायक निबंधक ने 19,010 रुपये, जिला बचत अधिकारी ने 2,532 रुपये और सिंचाई खंड कपकोट ने 34,778 रुपये जमा कराए। डीएम ने सभी अधिकारी व कर्मचारियों का स्वैछिक वेतन देने के लिए आभार जताया। उन्होंने कहा कि एकजुट होकर ही कोरोना संक्रमण पर विजय हासिल की जा सकती है।
पीएम केयर के लिए जुटाया फंड
बागेश्वर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने प्रधानमंत्री केयर्स के लिए फंड जुटाने को अभियान चलाया। जिला संयोजक अंकित ऐठानी के नेतृत्व में 48 छात्र-छात्राओं ने कुल छह हजार तीन सौ सत्ताइस रुपये की धनराशि एकत्र की। जिसे ऑनलाइन यूपीआई के माध्यम से जमा कराया गया। उन्होंने बताया कि जिले के कुल 1100 छात्रों से प्रधामंत्री केयर के लिए धनराशि एकत्र करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने सभी लोगों से इस संकटकाल में जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आने की भी अपील की है।

You may have missed