November 22, 2024

युवक पर जंगली सुअर का हमला, नदी में कूद बचाई जान

अल्मोड़ा। हवालबाग ब्लॉक के एक गांव में खेत में काम कर रहे युवक पर जंगली सुअर ने हमला कर उसे घायल कर दिया। युवक ने पास की बहती नदी में कूदकर जंगली सुअर से जान बचाई। बाद में परिजन उसे जिला अस्पताल ले गए। हवालबाग ब्लॉक के वडयूड़ा गांव निवासी कुलदीप कुमार (23) शुक्रवार को घर के पास ही खेत में काम कर रहा था। इतने में पीछे से जंगली सुअर ने उन पर हमला कर दिया। जंगली सुअर ने हमला कर युवक के सिर में गहरा घाव कर दिया। घायल युवक ने बताया कि खेत के पास ही बह रही नदी में कूदकर बामुश्किल जंगली सुअर से जान बचाई। काफी शोर करने पर जंगली सुअर वहां से भाग खड़ा हुआ। जिसके बाद परिजन उसे बाइक से अल्मोड़ा जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे। जहां उसका इलाज किया गया। इंमरजेंसी में तैनात चिकित्सक डा. प्रवीण लस्पाल ने बताया कि युवक के सिर में गहरा घाव है। पांच टांके लगाए गए है। इलाज के बाद युवक को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। दिन में हुए इस हमले से गांव में दहशत है। ग्रामीणों ने बताया कि बंदर और जंगली सुअर उनकी खेती बर्बाद करने के साथ ही ग्रामीणों पर भी हमला करने लग गए हैं। इससे ग्रामीणों में भय है। ग्रामीणों ने जंगली सुअरों के आतंक से जल्द निजात दिलाने की मांग की।

You may have missed