November 22, 2024

दो और जमाती कोरोना संक्रमित, प्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा 46 पहुंचा

देहरादून। पश्चिम बंगाल के कोलकाता के दो और जमाती कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इन्हें देर शाम दून अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। रविवार को इनके दो साथी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गये थे। विगत 12 मार्च को कलकत्ता से आठ लोगों की जमात कोलकाता से दून आई थी। आजाद कॉलोनी की एक मस्जिद में जमात ने कई दिनों तब्लीग का काम किया। जमात यहां लॉकडाउन में फंस गई। बताया गया है कि इसके बाद कुछ लोगों के घरों में भी ये लोग रहे। एसीएमओ डा. दिनेश चौहान, क्वारंटाइन सेंटर प्रभारी डा. तेजेंद्र एवं पुलिस की मौजूदगी में पॉजिटिव को दून अस्पातल भिजवाया गया। एसीएमओ ने बताया कि विगत 12 अप्रैल को आठ जमातियों समेत कई लोगों को पौंधा स्थित क्वारंटाइन सेंटर में क्वारंटाइन किया गया था। सोमवार को दो जमाती युवकों को कोरोना संक्रमित पाए जाने की रिपोर्ट आने के बाद उन्हें दून अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। उनके संपर्क में आए लोगों को मेडिकल, पुलिस की टीमें चिन्हित कर रही हैं। उधर, दून अस्पताल के डिप्टी एमएस डा. एनएस खत्री ने बताया कि अस्पताल में 12 कोरोना संक्रमित भर्ती है, इनमें एक नौ माह का बचा हैं। सभी की हालत सामान्य है, किसी को बुखार, खांसी जुकाम जैसे लक्षण नहीं हैं।