सरकार पहाड़ों में धीमें इंटरनेट के चलते ऑनलाइन शिक्षा कैसे हो साकार
अल्मोड़ा। लॉकडाउन के चलते अधिकांश शिक्षण संस्थाओं ने ऑनलाइन पढ़ाई की व्यवस्था शुरू की है। लेकिन पहाड़ों में इंटरनेट की सुस्त रतार के चलते विद्यार्थियों को ऑनलाइन शिक्षा का उचित लाभ नहीं मिल पा रहा। इससे अभिभावकों में नाराजगी और बचों के भविष्य को लेकर चिंता है। आम उपभोक्ता भी लॉकडाउन में नेट ठीक से नहीं चल पाने से खफा हैं। नगर और क्षेत्र में लॉकडाउन के मद्देनजर प्राइवेट एवं सरकारी शिक्षण संस्थाओं ने ऑनलाइन के माध्यम से कक्षाओं व पठन-पाठन की व्यवस्था की है। लेकिन पहाड़ी क्षेत्रों में इंटरनेट सेवा का हाल बेहद खराब है। नेट की की रतार बेहद सुस्त होने के कारण वीडियो कक्षाओं के माध्यम से हो रही पढ़ाई छात्र-छात्राएं नहीं कर पा रहे। इसके अलावा व्हॉट्सएप और अन्य ऑनलाइन माध्यमों से कराई जा रही पढ़ाई का भी उचित लाभ लचर इंटरनेट सेवा के कारण विद्यार्थियों को नहीं मिल पा रहा। जरूरी बाजार निवासी अभिभावक पंकज साह ने कहा लॉकडाउन के इस दौर में विद्यार्थियों के भविष्य और अन्य लोगों की सुविधाओं को देखते हुए इंटरनेट सेवाओं को मजबूत करना चाहिए।
उत्तराखंड सरकार को अगर ऑनलाइन पढ़ाई करवानी है तो उसे पहाड़ी क्षेत्रों में इंटरनेट की स्पीड को जल्द से जल्द बढ़ाने के बारे में सोचना होगा अन्यथा यह ऑनलाइन पढ़ाई सरकार का एक स्लोगन मात्र बनकर रह जायेगा ।