December 5, 2024

बागेश्वर पुलिस ने 15 लीटर कच्ची शराब व 55 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ किये चार गिरफ्तार

 

बागेश्वर ।  पुलिस अधीक्षक  बागेश्वर के आदेशानुसार अवैध शराब/मादक पदार्थों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में *श्रीमान पुलिस उपाधीक्षक महोदय बागेश्वर/कपकोट के पर्यवेक्षण में* दिनांकः 22-04-2020 को *श्री डी0आर0 वर्मा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बागेश्वर के निर्देशन में उ0नि0 जीवन सिंह चुफाल द्वारा आरक्षी प्रदीप कुमार व आरक्षी राजेन्द्र कुमार के साथ* पी0डब्ल्यू0डी0 तिराहे के पास चैकिंग/शान्ति-व्यवस्था ड्यूटी के दौरान *अभियुक्त अमित देव पुत्र श्री प्रताप देव निवासी- ग्राम चलकाना, पो0- हरसिला, थाना- कपकोट हाल- कठायतबाड़ा थाना व जिला बागेश्वर, उम्र- 28 वर्ष* को 55 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। जिस सम्बन्ध में कोतवाली बागेश्वर में मु0अ0सं0- 84/20 धारा- 60/72 आबकारी अधिनियम व 188 भा0द0वि0, 51(B) आपदा प्रबंधन अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया, उक्त घटना में प्रयुक्त वाहन संख्या- UK-04-AB-0736 को भी मौके पर सीज किया गया। *अभियुक्त अमित देव उपरोक्त द्वारा बताया गया कि वह कांडा में एक बार में काम करता है, जहां से शराब को स्टोर कर अवैध रूप से बागेश्वर में बेचता रहता है।* वहीं कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिलने पर *आरक्षी राकेश भट्ट, दीवान प्रसाद, जितेंद्र तिवारी व अशोक पंवार द्वारा* आर0एफ0सी0 गोदाम के पास से अभियुक्त *कृष्णा भण्डारी पुत्र श्री नरवीर भण्डारी निवासी- ग्राम भिटालगांव थाना व जिला- बागेश्वर, व अभियुक्त गोकुल राम पुत्र श्री नैन राम निवासी ग्राम भिटालगांव थाना व जिला बागेश्वर* को 5-5 लीटर अवैध कच्ची शराब खाम के साथ गिरफ्तार किया गया। जिस सम्बन्ध में कोतवाली बागेश्वर में क्रमशः मु0अ0सं- 85/20 व मु0अ0सं- 86/20 धारा- 60 आबकारी अधिनियम व 188 भा0द0वि0, 51(B) आपदा प्रबंधन अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगणों को आज दिनांकः 23.04.2020 को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा। साथ ही *उ0नि0 श्री कैलाश सिंह बिष्ट थानाध्यक्ष कपकोट के निर्देशन में उ0नि0 सुष्मिता राणा द्वारा आरक्षी देवेंद्र वर्मा के साथ* शांति-व्यवस्था/चैकिंग ड्यूटी के दौरान ऑल्टो कार संख्या-UK- 02-0756 को परमटी पुल के पास चैक किये जाने पर *अभियुक्त कैलाश गढ़िया पुत्र प्रताप सिंह गढ़िया निवासी- ग्राम- चीराबगड़ थाना- कपकोट जनपद बागेश्वर* से 05 लीटर कच्ची शराब बरामद की गयी। अवैध शराब का परिवहन किये जाने पर अभियुक्त कैलाश गढ़िया को गिरफ्तार कर थाना हाजा में मु0अ0सं0- 49/20, धारा- 60/72 आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया व ऑल्टो कार को सीज किया गया।

पुलिस के अनुसार अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।