फेसबुक की फेक आई डी से बागेश्वर पुलिस की गिरफ्त में
बागेश्वर । ( आखरी आँख समाचार ) एक युवती द्वारा खुद के नाम से फेस बुक पर फेक आई0डी0 बनाकर अभद्र कमेन्ट्स किये जाने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिया गया था, जिसमें थाना बैजनाथ में दिनांक 20.09.2018 को FIR NO. 24/18 धारा 292/504 आई0पी0सी0 व 66(C) आई0टी0 एक्ट पंजीकृत किया गया, जिसकी विवेचना पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बागेश्वर को सौपी गयी , व पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रकरण में आवश्यक कार्यवाही करने हेतु साइबर सैल बागेश्वर को आवश्यक दिशा – निर्देश दिये गये, मामलें में साइबर सैल द्वारा त्वरित कार्यवाही की गयी तो उपरोक्त मामलें में संलिप्त युवक सलमान पुत्र मोहर्रम अली निवासी खोजा नगला खुड्डा थाना – छपार जिला – मुजफ्फर नगर उ0प्र0 का होना पाया गया, जिसकी व्वरित गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बागेश्वर के पर्यवेक्षण में एक टीम का गठन किया गया , चूकीं सलमान उपरोक्त लगातार अपनी लोकेशन बदल रहा था, जैसे ही अभियुक्त उपरोक्त की लोकेशन जनपद बागेश्वर में पायी गयी , टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अभियुक्त उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार करने वाले टीम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बागेश्वर तिलक राम वर्मा (IO) प्रभारी एस0ओ0जी0 सत्य प्रकाश रायपा का0 हेम चन्द्र मठपाल – साइबर सैल/SOG.का0 चन्दन राम कोहली – साइबर सैल / SO का0 बसन्त पंत – SOG का0 महेन्द्र सिंह -SOG का0 इमदाद हुसैन – SOG का0 विरेन्द्र सिंह – कोतवाली शामिल रहे ।
पुलिस ने बताया कि पुलिस/ साइबर सेल द्वारा लगातार सोशल मीडिया में पैनी नजर रखी जा रही है ,उपरोक्त कृत्य/ भ्रामक पोस्ट /सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाले पोस्ट/ जाति- विशेष आदि पर टीका -टिप्पणी /उक्त कृतियों को बढ़ावा देने वाले अवांछित व्यक्तियों पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही अमल में जाएगी।