December 23, 2024

अब 21 अक्टूबर को आएंगे मुख्यमंत्री डंगोली बागेश्वर

बागेश्वर ( आखरी आँख ) अपर जिलााधिकारी  राहुल कुमार गोयल ने एक प्रेस विज्ञप्ति के जरिये अवगत कराया है कि प्रदेश के मा. मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत अपने जनपद भ्रमण कार्यक्रम के अनुसार 21 अक्टूबर 2018 रविवार को 9: 45 बजे पुलिस हैलीपैड देहरादून से हेलीकापटर से प्रस्थान कर 10:45 बजे मेलाडुंगरी हैलीपैड बैजनाथ गरूड़, बागेश्वर पहुॅचेंगे। 10:50 बजे मेलाडुंगरी हैलीपैड से कार द्वारा प्रस्थान कर 11:00 बजे ग्राम छटिया, डंगोली पहुॅचेंगे। 11:00 बजे से 11:45 बजे तक मैसर्स रिद्धि-सिद्धि के नवीन अल्ट्रा मॉडर्न प्लॉट का लोकार्पण करेंगे। 11:45 बजे ग्राम छटिया, डंगोली से प्रस्थान कर 11:55 बजे मेलाडुंगरी हैलीपैड, बैजनाथ पहुॅचेंगे। तद्पश्चात 12:25 बजे मेला डुंगरी हैलीपैड से गोला पार्क हैलीपैड हल्द्वानी नैनीताल के लिए प्रस्थान करेगें।