May 17, 2024

जिलाधिकारी ने लिया चुनाव तैयारियों का जायजा

बागेश्वर । ( आखरी आँख समाचार )  स्थानीय नागर निकाय निर्वाचन को कुशलता तथा पारदर्शिता के साथ निष्पक्ष व स्वतंत्र रूप से निष्पादित किये जाने हेतु आज जिलाधिकारी, रंजना राजगुरू ने नगर पालिका परषिद् बागेश्वर के अध्यक्ष/सभासदों के नामांकन किये जाने के सम्बन्ध में उपजिलाधिकारी, कार्यालय/रिर्टनिंग आफिसर कार्यालय का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान उन्होंने बैरीकेटिंग, सुरक्षा व्यवस्था, सीñसीñटीñवीñ कैमरा का अवलोकन किया। जहां सभी व्यवस्था दुरस्त पार्इ गयी। उन्होंने निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी/रिर्टनिंग आफिसर व निर्वाचन में लगाये गये कार्मिकों को निर्देश दिये कि निर्वाचन आयोग के निर्देशों का कड़ार्इ से पालन करते हुए चुनाव प्रक्रिया को सफलता के साथ शांतिपूर्वक सम्पन्न कराना सुनिश्चित करें। निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी/रिर्टनिंग आफिसर, राकेश चन्द्र तिवारी ने बताया कि अध्यक्ष पद हेतु 07 नामांकन पत्र तथा सभासद पद हेतु 30 प्रपत्र बिक चुके हैं, उन्होंने बताया कि जो भी अभ्यथ्र्ाी अपना नामांकन प्रत्र प्रस्तुत करेगा वह नामांकन कक्ष में अभ्यथ्र्ाी सहित कुल 05 लोग प्रवेश करेगें। उन्होंने यह भी अवगत कराया कि नाम निर्देशन पत्र दिनांक 17,18,20,22 अक्टुबर 2018 को प्रात: 10 बजे से सांय 05 बजे तक नाम नामांकन पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं तथा दिनांक 23.10.2018 को प्रात: 10:00 बजे से सांय 03 बजे तक नाम नामांकन पत्र प्रस्तुत कर सकेगें। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी, राहुल गोयल, उपजिलाधिकारी, राकेश चन्द्र तिवारी, जिला पूर्ति अधिकारी, अरूण कुमार वर्मा, तहसीलदार बागेश्वर, दयाचन्द्र टम्टा, आदि मौजूद थे।