December 23, 2024

बागेश्वर जिला अस्पताल में उमड़ रही मरीजों की भीड़

बागेश्वर। कोरोना महामारी के बीच मौसमी बीमारियों का प्रकोप भी बढ़ रहा है। जिसके चलते जिला अस्पताल में रोजाना स्वास्थ्य जांच कराने वालों की भीड़ उमड़ रही है। बीते एक सप्ताह के दौरान दो हजार से अधिक ओपीडी हुई। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की भी जमकर धजियां उड़ रही हैं। अस्पताल प्रशासन की मुस्तैदी के बावजूद सामाजिक दूरी का पालन नहीं हो रहा है। कोरोना महामारी के चलते हुए लॉकडाउन के बाद जिला अस्पताल में रोजाना जांच कराने वालों की संया में कमी आ गई थी। अब मौसम के पल-पल करवट बदलने के कारण मौसमी बुखार, सिरदर्द, जुकाम आदि बीमारियां होने लगी हैं। जिसका असर अस्पताल में उमड़ रही भीड़ के रूप में देखा जा रहा है। इसके अलावा दर्द और चोट के मरीजों के चलते भी ओपीडी की संया में बढ़ोतरी हो रही है। रोजाना ढाई से तीन सौ के करीब लोग स्वास्थ्य जांच कराने को पहुंच रहे हैं। जिस कारण जिला अस्पताल में सोशल डिस्टेंसिंग के नियम हवाहवाई साबित हो रहे हैं। हालांकि अस्पताल प्रशासन लोगों से सामाजिक दूरी बनाने की अपील कर रहा है, लेकिन इसका असर होता नहीं दिख रहा है। कोरोना के खिलाफ चल रही लड़ाई में सामाजिक दूरी का विशेष महत्व है। ऐसे में अस्पताल में लग रही भीड़ के चलते इसमें दिक्कत पैदा हो रही है।

पिछले आठ दिनों की ओपीडी
बागेश्वर। जिला अस्पताल में 15 से 23 अप्रैल तक कुल 2029 लोगों ने स्वास्थ्य जांच कराई। 23 अप्रैल को सबसे अधिक 298 तो 18 को सबसे कम 167 ओपीडी हुई। 16 से 22 अप्रैल तक हर रोज औसतन 250 मरीज विभिन्न बीमारियों की जांच कराने को पहुंचे।

मौसमी बीमारियों के चलते जिला अस्पताल में ओपीडी अचानक बढ़ गई है। अस्पताल प्रशासन लोगों को सामाजिक दूरी का पालन करने केलिए लगातार प्रेरित कर रहा है। हालांकि अधिक भीड़ के कारण कुछ दिक्कत हो रही है।
– डॉ. एसपी त्रिपाठी, सीएमएस, जिला अस्पताल, बागेश्वर।