December 23, 2024

15 लीटर कच्ची शराब के साथ पुलिस ने किये तीन अभियुक्त गिरफ्तार

 

 

बागेश्वर ।  पुलिस अधीक्षक  बागेश्वर के आदेशानुसार अवैध शराब/मादक पदार्थों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में  पुलिस उपाधीक्षक  बागेश्वर/कपकोट के पर्यवेक्षण में* दिनांकः 23-04-2020 को *श्री डी0आर0 वर्मा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बागेश्वर के निर्देशन में व0उ0नि0 खष्टी बिष्ट द्वारा आरक्षी रंजीत सिंह, आरक्षी भुवन सिंह, आरक्षी अशोक पंवार के साथ* चैकिंग/शान्ति व्यवस्था ड्यूटी के दौरान मुखबिर की सूचना पर पुराना ARTO तिराहा के पास अभियुक्त *देवेन्द्र लाल पुत्र श्री चनी राम निवासी- नियर RFC गोदाम, थाना/जिला- बागेश्वर, व अभियुक्त गणेश राम पुत्र श्री भवानी राम निवासी- नियर RFC गोदाम, थाना/जिला- बागेश्वर* को 5-5 लीटर अवैध कच्ची शराब खाम के साथ गिरफ्तार किया गया। जिस सम्बन्ध में कोतवाली बागेश्वर में क्रमशः मु0अ0सं0- 87/20 व मु0अ0सं0- 88/20 धारा- 60 आबकारी अधिनियम व 188 IPC, 51(B) आपदा प्रबंधन अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया। वहीं *उ0नि0 श्री कैलाश सिंह बिष्ट थानाध्यक्ष कपकोट के निर्देशन में आरक्षी पवन कुमार व आरक्षी देवेंद्र वर्मा द्वारा* बेड़ा मझेड़ा तिराहा के पास अभियुक्त *दिनेश सिंह शाही पुत्र गुमान सिंह निवासी- रैथल थाना कपकोट जनपद बागेश्वर* को 05 लीटर कच्ची अवैध शराब के साथ गिरफ्तार कर थाना हाजा में मु0अ0सं- 50/20 धारा- 60 आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया।