December 23, 2024

डीएम ने कांडा अस्पताल को दिए 4 लाख 97 हजार 500 रुपये

बागेश्वर ।   चिकित्सा अधीक्षक सामु0 स्वा0 केंद्र काण्डा ने अवगत कराया हैं कि जिलाधिकारी रंजना राजगुरू द्वारा कांडा क्षेत्र की जनसमस्या को देखते हुए अनटाइड फंड के माध्यम से सामु0 स्वा0 केंद्र कांडा अस्पताल में लैब एवं लाइट के वैकल्पिक स्रोत के लिए 4 लाख, 97 हजार, 5 सौ रूपयें के लागत से जनरेटर की स्थापना कर दी गयी है। जिलाधिकारी के इस अविश्मरणीय सहयोग के लिए समस्त कांडा अस्पताल परिवार व क्षेत्रीय जनता ने उनका आभार व्यक्त किया हैं।