लमगड़ा पुलिस ने पिकप से एक लाख बहत्तर हजार आठ सौ रूपये की 30 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार, वाहन सीज
अल्मोड़ा । . लाॅक डाउन के दौरान बाजार बन्दी का फायदा उठाकर अवैध रूप से शराब की तस्करी कर रहे तस्करों पर *श्री प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा सर्तक दृष्टि रखने एवं बैरियरों पर गहन चैकिंग अभियान चलाने के निर्देश पर फिर से एक तस्कर को 172800 रूपये की अंग्रेजी शराब* के साथ *गिरफ्तार* करने में *सफलता* मिली है।
आज दिनाॅक- 26.04.2020 को थानाध्यक्ष लमगड़ा श्री जगदीश ढकरियाल, चौकी प्रभारी जैंती उ0नि0 गौरव जोशी, का0 मौ0यामीन, का0 शादाब खान द्वारा कस्बा ज्वारनैणी में पिकप संख्या- यूके-04सीए-7874 को चैक किये जाने पर *विक्रम सिंह पुत्र त्रिलोक सिंह* निवासी- ग्राम-सूनी पो0- बंड़चूला धारी नैनीताल से *30 पेटी मैकडवल न01 व्हिस्की (कीमत-172800 रूपये)* बरामद किया गया है। इस सम्बन्ध में *थानाध्यक्ष जगदीश ढकरियाल* ने बताया कि विक्रम सिंह ने बिक्री के लिए अपने पास शराब एकत्र कर रखा गया था जिसे बेचने हेतु नैनीताल जनपद को ले जा रहा था, चैकिंग के दौरान 1440 पव्वे कुल- 13 पेटी मैकडवल न01 व्हिस्की के साथ *गिरफ्तार* करते हुए थाना लमगड़ा में मु0अ0सं-11/2020 धारा- 60/72 आबकारी अधि0/188 भा0द0वि0/51(ख) आपदा प्रबन्धन अधिनियम 2005 के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रहलाद नारायण मीणा* के निर्देशन में लाॅक डाउन में अवैध रूप से शराब की तस्करी करने वालों पर *अल्मोड़ा पुलिस की पैनी नजर है*, ऐसे तस्करों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है, एवं *लगातार सफलता भी प्राप्त हो रही है*
*लाॅक डाउन अवधि में अब तक पुलिस ने 48,36,405 रूपये लगभग की 765 पेटी अंग्रेजी/देशी शराब तथा 150 लीटर कच्ची शराब बरामद करते हुए 24 तस्करों के विरूद्व कार्यवाही करते हुए 05 वाहनों को सीज किया गया है।* अवैध शराब के तस्करों के विरूद्व कार्यवाही जारी है।