January 30, 2026

गरुड़ में भाजपा कार्यकर्ताओं ने 30 गरीब परिवारों को बाटे राशन किट

बागेश्वर,  गरुड़ । भा ज पा जिलाध्यक्ष  शिव सिंह बिष्ट  के नेतृत्व मे जनपद मे कोई  भी गरीब परिवार भूखा नही रहने दिया जायेगा अभियान आज 29 वे दिन  भी जारी रहा ।

आज भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा  गरुड़ स्याल्दे टीट गांव व कुलऊ मे 30 गरीब परिवारों को मोदी किट  उपलब्ध कराई गई । इस अवसर पर स्याल्दे टीट की प्रधान सबीना बेगम ने भा ज पा का रमजान के महीने मे गरीब मुस्लिम परिवारो की मदद करने के लिए धन्यवाद किया इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष हरीश रावत घनश्याम जोशी रतन सिंधी बचे सिंह रावत ग्राम प्रधान कुलऊ हेमा देवी क्षेत्र पंचायत सदस्य कृष्णा कुमार पुर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य बचे सिंह रावत उम्मेद सिंह नेगी ग्राम प्रधान संघ के ब्लाक अध्यक्ष हिमांशू खाती उपस्थित रहे।

जिलाध्यक्ष शिब सिंह विष्ट ने बताया कि यह अभियान पूरे लॉक डॉन अवधि तक जारी रहेगा ताकि कोई भी गरीब व जरूरतमंद इस दौरान भूखा पेट न रहे।