May 21, 2024

हमारे साथ विश्वासघात कर रही सरकार : बी एड प्रशिक्षित

देहरादून, ( आखरी आँख समाचार ) बीएड टीईटी बैकलॉग महासंघ का धरना 17वें दिन भी जारी रहा। मांगें न माने जाने से महासंघ में रोष व्याप्त है। महासंघ का कहना है कि भाजपा सरकार ने बेरोजगार अभ्यर्थियों से अपने घोषणा पत्र में बैकलॉग के रिक्त 541 पदों को भरने का वादा किया था लेकिन वह अपने वादों को ही भूल गयी है।
 महासंघ के उपाध्यक्ष सुनील ने कहा कि सरकार को अपना घोषणा पत्र याद करना चाहिये ताकि उन्हे पता चले कि उन्होने बेरोजगारों को किस प्रकार लुभाया था ताकि उनका वोट ले सके लेकिन अब समय आ गया है कि बेरोजगार इसका मुंह तोड जबाब देंगे। बीएड टीईटी बैकलॉग महासंघ का धरना सत्ररह्वें दिन भी जारी रहा, महासंघ ने एकजुट होकर कहा कि अनुसूचित जाति आयोग जल्दी ही कार्यवाही करेगी जो कि पूर्व में भी शिक्षा विभाग को नोटिस जारी कर चुका है। दूसरी तरफ शिक्षा विभाग की बैठक भी हो चुकी है फिर भी अधिकारी गोलमोल जबाब ही देते आ रहे हैं, जिससे बेरोजगार नाराज हैं। मौके पर उपस्थित अध्यक्ष मंदीप कुमार टमट्टा, मीडिया प्रभारी कुलदीप कुमार, प्रवक्ता प्रमोद कुमार, ओमप्रकाश आदि मौजूद रहे।