सीमेंट, सरिया मंगाने के लिए ठेकेदार को सीधे नहीं मिलेगी अनुमति
बागेश्वर। जिले में निर्माण कार्यों को अनुमति मिलने के बाद कई ठेकेदारों के पास सामग्री समाप्त होने लगी है। जिससे उन्हें निर्माण कार्य को जारी रखने मे परेशानी होने लगी है। हालांकि, प्रशासन की ओर से बाहरी जिलों से निर्माण सामग्री लाने के पर किसी तरह का प्रतिबंध नहीं लगाया गया है। जिसके लिए ठेकेदारों को आवेदन की कठिन प्रक्रिया से गुजरना होगा। प्रशासन विभागीय स्तर से एसडीएम के मार्फत जारी आवेदन पर ही पास जारी करेगा। इसके बाद ही कार्य होगा। जिले में पीएमजीएसवाई की करीब तीन दर्जन सड़कों को निर्माण कार्य की अनुमति दी गई है। जिसमें सड़कों का निर्माण, पुलों का निर्माण सहित अन्य सुधारीकरण का कार्य शामिल है। प्रशासन ने उन्हीं ठेकेदारों को अनुमति दी थी, जिनके पास पर्याप्त मात्रा में निर्माण सामग्री और मजदूर उपलब्ध थे। काम शुरू होने के बाद अब कई ठेकेदारों की निर्माण सामग्री समाप्त होने लगी है। जिसके चलते उन्होंने प्रशासन से अनुमति चाही। एडीएम राहुल कुमार गोयल ने कहा निर्माण कार्य से संबंधित किसी भी प्रकार के परिवहन पास के लिए नियमानुसार कार्यदायी संस्था के अधिशासी अभियंता व सहायक अभियंता के स्तर से संस्तुत प्रार्थना पत्रों को संबंधित एसडीएम स्तर पर आवेदन करने के बाद ही पास जारी किया जाएगा। किसी भी दशा में सीधे ठेकेदार या प्रतिनिधि के स्तर से पेश किए गए प्रार्थना पत्र पर विचार नहीं होगा। ऐसा करने वाले ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।