काफलीगैर के करासमाफी में पहली बार पहुंची गैस की गाड़ी
बागेश्वर। तहसील के जैन करास (करास माफी) मूलभूत सुविधाओं से जूझ रहा है। जहां तक सड़क बनी है वहां भी गैस का वाहन नहीं आता है। क्षेत्र के लोग दस किमी दूर काफलीगैर आकर गैस सिलेंडर ले जाते हैं। ग्राम प्रधान की पहल के बाद पहली बार गांव में गैस का वाहन पहुंचा तो लोगों का खुशी का ठिकाना नहीं रहा। लोगों ने खाली सिलेंडर भरवाए। अब भविष्य मे भी सेवा को जारी रखने की मांग की गई। मालूम हो करासमाफी क्षेत्र बागेश्वर का हिस्सा है, लेकिन यहां गैस के सिलेंडर अल्मोड़ा जिले के ताकुला गैस गोदाम से आती है। क्षेत्र में सड़क सेवा नहीं होने से क्षेत्र के गांवों के लोग गैस लेने के लिए काफलीगैर आते हैं। घोड़ों के माध्यम से सिलेंडर लाते हैं। इस काम में उन्हें 500 रुपये खर्च करने पड़ रहे थे। गत दिनों ग्राम प्रधान अंजनी जोशी, भूधर भाकुनी ने इंडियन गैस सर्विस ताकुला से वार्ता की। ग्रामीणों की वार्ता के बाद शुक्रवार को ताकुला गैस गोदाम से क्षेत्र के लिए गैस का वाहन आया। करासमाफी समेत क्षेत्र के लोगों ने पहली बार गैस का वाहन आने पर खुशी जताई। प्रधान और गैस प्रबंधक के प्रति आभार जताया। भविष्य में भी व्यव्सथा बनाए रखने की मांग की है।