बागेश्वर में आकाशीय बिजली से पावर हाउस के सर्किट ब्रेकर में धमाका
बागेश्वर। मौसम की मार से गरुड़ के कौसानी क्षेत्र के गांवों में 20 घंटे तक अंधेरा रहा। गुरुवार रात बारिश के दौरान कौसानी में बने पावर हाउस पर आकाशीय बिजली गिर गई। जिससे उसके सक्रिट ब्रेकर में धमाका हो गया और वैक्यूम बॉटल फट गए। विभाग को भी इससे करीब ढाई लाख रुपये का आर्थिक नुकसान हुआ है। वहीं, गागरीगोल में भी लाइन खराब होने से 25 गांवों की बिजली रात भर गुल रही।
गुरुवार देर शाम कौसानी के पावर हाउस में आकाशीय बिजली गिर गई। जिससे पूरे क्षेत्र की आपूर्ति ठप हो गई। रात को बारिश और अंधेरे के चलते काम शुरू नहीं हो सका। जिस कारण लोगों को अंधेरे में रात गुजारनी पड़ी। शुक्रवार सुबह से कर्मचारियों ने पावर हाउस की मरमत का काम शुरू किया। इधर, आंतरिक तारों में नुकसान को देखते हुए पॉवर कारपोरेशन अल्मोड़ा की विद्युत परीक्षण प्रयोगशाला से वैज्ञानिक और इंजीनियरों की टीम भी यहां पहुंची। उन्होंने 11 बजे से फाल्ट को ठीक करने का जिमा उठाया। करीब सवा चार बजे क्षेत्र की आपूर्ति सुचारू की जा सकी। पावर हाउस के सर्किट ब्रेकर फटने और वायरिंग जलने से विभाग को करीब तीन लाख रुपये का आर्थिक नुकसान हुआ। इधर, गागरीगोल क्षेत्र में भी गुरुवार रात को बिजली लाइन में खराबी आ गई। जिससे क्षेत्र के रयूनी, लखमार, सीमार, मटेना, जैसर समेत करीब 25 गांवों की आपूर्ति पूरी रात गुल रही। यहां भी करीब 19 घंटे बाद कर्मचारियों ने लाइन की मरमत कर बिजली आपूर्ति को सुचारू किया।
आकाशीय बिजली के कारण कौसानी क्षेत्र की आपूर्ति ठप हो गई थी। जिसे शुक्रवार अपराह्न करीब सवा चार बजे सुचारू कर दी है। इससे विभाग को करीब तीन लाख रुपये का नुकसान हुआ है। -भाष्कर पांडेय, ईई, ऊर्जा निगम, बागेश्वर।