डीएम ने दिया जल संरक्षण व संवर्द्धन पर जोर
बागेश्वर । जनपद के जल स्रोतों के संरक्षण एवं संवर्द्धन के लिए जिलाधिकारी रंजना राजगुरू की अध्यक्षता में जिला कार्यालय में संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक आहूत करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दियें कि जनपद में जल संचय एवं जल स्रोत संरक्षण-संवर्द्धन के लिए एक अभियान के चलाते हुए कार्य योजना तैयार की जाय। बैठक में जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दियें हैं कि जनपद में विभिन्न विभागों के सहयोग से जिसमें ग्राम्या विकास विभाग, कृषि विभाग, जलागम, जल संस्थान, स्वजल तथा पयेजल निगम आदि विभागों द्वारा अपने विभागाीय कार्यक्रम के अंतर्गत जल संचय, वर्षा जल संग्रह हेतु फार्म पाउण्ड़/जल कुण्ड/चैक डेंम/ग्रामीण तालाब/चाल-खाल का निर्माण तथा परम्परागत जल स्रोतों/तालाबों नदी का पुर्नजीवन, पुनरोद्धार आदि विविध कार्य को वृहद स्तर पर अभियान के रूप में सम्पादित किया जाय। उन्होंने निर्देश दियें हैं कि इस योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए जल संस्थान विभिन्न स्वेच्छिक संगठनों के सहयोग से जल की बचत हेतु एक लीटर की रेत भरी प्लास्टिक की बोतल को निजी घरों, होटलों, कार्यालयों व शैक्षिक संस्थानों आदि के शौचालयों के पुराने मॉडल के सिस्टर्न मे डलवाकर जल की खपत कम करने पर भी बल दिया गया। इन उपक्रमों का लाभ निश्चित रूप से जल की बचत के साथ-साथ वर्षा जल के संरक्षण तथा भूजल एवं सतही जल स्रोतो के रिचार्ज के रूप में प्राप्त होगा। बैठक में जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दियें कि उनके अधीन जो भी जल स्रोत एवं जलाशय हैं उनकी जीर्णोद्धार के लिए बेहतर ढंग से कार्ययोजना तैयार करें, तथा वन भूमि के अंतर्गत जो भी जल स्रोत एवं जलाशय हैं उनके जीर्णोद्धार के लिए वन विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए कार्ययोजना तैयार करें, जिससे की हम वन क्षेत्रान्तर्गत जो भी जल स्रोत एवं जलाशय हैं उनका संरक्षण ठीक ढंग से कर सकें। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दियें हैं कि वे ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम प्रधानों के माध्यमों से जल संरक्षण एवं संवर्द्धन हेतु विशेष प्रयास कियें जाने पर बल दें ताकि जल संचय एवं जल स्रोत संरक्षण व संवर्द्धन के कार्यो को तत्काल प्रारंभ किया जा सके। उन्होने यह भी निर्देश दियें कि वर्तमान कोरोना वायरस संक्रमण से उत्पन्न हुर्इ समस्याओं के बावजूद भी यह अति आवश्यक हैं कि जल संवर्द्धन एवं संरक्षण हेतु कियें जा रहें विभिन्न कार्यो को कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु शासन द्वारा जारी की गयी गार्इडलार्इन के अनुरूप कार्य करना सुनश्चित करें। बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी मंयक शेखर झॉ, मुख्यविकास अधिकारी डी0डी0पंत, जिला विकास अधिकारी के0एन0तिवारी, अधि0ंअभि0 पेयजल निगम सी0पी0एस0गंगवार, जल संस्थान एम0के0टम्टा, जिला पूर्ति अधिकारी अरूण कुमार वर्मा, मुख्य कृषि अधिकारी वी0पी0मौर्या, जिला पंचायतराज अधिकारी रामपाल सिंह सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहें।