November 22, 2024

सरकार के अफसर रसूखदार लोगों को पास पर पास बांट रहे : प्रीतम सिंह

देहरादून। यूपी के विधायक अमनमणि त्रिपाठी को दलबल के साथ चारधाम यात्रा की अनुमति के मामले ने तूल पकड़ लिया। सोमवार को कांग्रेस ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि विधायक को पास देने से सरकार के चेहरे से नकाब हट गया है। सोमवार को राजीव भवन में मीडिया से बातचीत में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि एक तरफ आम आदमी को लॉकडाउन के दौरान अपने घर से बाहर निकलने की भी इजाजत नहीं है।
और यहां सरकार के अफसर रसूखदार लोगों को पास पर पास बांट रहे हैं। बदरीनाथ धाम के कपाट खुले भी नहीं है और वहां के लिए पास दे दिया गया। जिस भी अधिकारी ने पास देने का काम किया है, उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। साथ ही जिस अधिकारी ने हिमत दिखाते हुए विधायक को रोकने और मुकदमा दर्ज करने का काम किया है, उसे समानित भी किया जाए।
प्रीतम ने दूसरे रायों में फंसे राय के सभी लोगों को वापस लाने की मांग भी की। उन्होंने कहा कि दूसरे राय से जो भी व्यक्ति अपने घर लौटना चाहता है, उसे वापस लाना सरकार की जिमेदारी है। जनता ने भाजपा को इसलिए प्रचंड बहुमत नहीं दिया कि संकट के वक्त मदद करने के बजाए सरकार मुंह छिपा कर बैठ जाए।
प्रदेश सरकार रोज अपने फैसले बदल रही है। पहले सभी प्रवासियों को लाने की बात की जा रही थी और अब केंद्र सरकार के आदेश की आड़ में फिर सरकार अपने फैसले से मुकर गई। प्रीतम ने प्रवासियों की घर वापसी के लिए रेल का किराया देने के कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के फैसले का स्वागत किया।
कहा कि कांग्रेस हर देशवासी के साथ खड़ी है। इससे पहले प्रीतम ने पार्टी नेताओं के साथ जरूरतमंदों की सहायता के लिए कांग्रेस के स्तर पर किए जा रहे प्रयासों की समीक्षा की। दूसरी तरफ, प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने भी विधायक को पास देने के मामले की उच स्तरीय जांच और कार्रवाई की मांग की।