December 23, 2024

व्यसनमुक्त समाज हेतू आगे आए युवा: डी के जोशी

गरुड़ , बागेश्वर। ( आखरी  आँख समाचार )     सिविल सोसायटी ने व्यसनमुक्त समाज का वार्षिक कार्यक्रम आयोजित किया। वक्ताओं ने युवाओं से व्यसनमुक्त समाज के लिए आगे आने की अपील की। इस मौके पर विभिन्न गांवों के व्यसनमुक्त लोगों को सम्मानित किया गया।
सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजित वार्षिक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उत्तराखंड उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता बीपी नौटियाल ने कहा कि सारे अपराधों की जड़ नशा है। उन्होंने कहा कि नशे के समूल नाश के लिए कानूनी लड़ाई जारी है। शीघ्र इसमें सफलता हासिल होगी। आंदोलनकारी पीसी तिवारी ने 1984 के नशा नहीं रोजगार दो आंदोलन का जिक्र करते हुए कहा कि शराब माफियाओं को उखाड़ फेंकने के लिए नए सिरे से एक और जन आंदोलन की आज सख्त जरुरत है। इस मौके पर दो अक्टूबर को विभिन्न विद्यालयों में व्यसनमुक्त समाज आज की आवश्यकता विषय पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में अव्वल स्थान पर रही छात्रा कोमल खोलिया समेत कई छात्राओं ने नशे के दुष्परिणामों पर विस्तृत प्रकाश डाला। समाज सेविका बसंती बहन, नंदी भंडारी, दीक्षा बहन, कांति बहन ने कहा कि समाज से नशे के खात्मे के लिए महिलाओं को आगे आना होगा। सिविल सोसायटी के अध्यक्ष डीके जोशी ने कहा कि वे वर्ष 1997 से लगातार मिशन 21 के तहत व्यसनमुक्त समाज के लिए कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि 21 वीं सदी को व्यसनमुक्त सदी बनाने के लिए सभी को आगे आना चाहिए। इस मौके पर भाषण प्रतियोगिता के विजेताओं को भी सम्मानित किया गया। अध्यक्षता लीलाधर पांडे ने और संचालन सुनील कांडपाल और सीएस बड़सीला ने संयुक्त रुप से किया। इस मौके पर कई युवाओं ने नशा न करने का संकल्प भी लिया। इस दौरान एसडीएम सुंदर सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी एनएस गस्याल, एनबी भट्ट, मनोज खोलिया, हरी दत्त जोशी, मोहन चंद्र कंसेरी, नंदन सिंह नेगी, विपिन तिवारी, गिरीश जोशी, आलोक पांडे, पंकज पांडे, अखिल जोशी आदि मौजूद थे।
सोसायटी द्वारा व्यसनमुक्त प्रेरक सम्मान हेतू महेश चंद्र पाण्डेय, ग्राम दर्शानीगोविंद सिंह कोरंगा, ग्राम कौलागजीवन गिरी गोस्वामी, ग्राम बैजनाथशंकर सिंह बिष्ट, ग्राम पुण्यामाफीहरीश चंद्र पांडेय, ग्राम दर्शानीविपिन चंद्र लोहुमी, ग्राम भेटा  व विनोद चंद्र लोहुमी ग्राम भेटा का  चुनाव कर सम्मानित किया गया।